राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान

– टी20 सीरीज के लिए रोहित-कोहली को आराम

नई दिल्ली, 22 मई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं, वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। सीरीज के लिए आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। इनमें अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार भारतीय टीम के लिए चुना गया है। साथ ही, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव की वापसी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी। ये मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।

चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ बचे एक मात्र टेस्ट मैच के लिए भी टीम का ऐलान किया है। पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मैच बचा हुआ था, जो एक जुलाई से खेला जाना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker