बिहार

न्यूनतम मजदूरी दिलाना और बिचौलिया हटाना इंटक का पहला काम : सत्यनारायण चौपाल

सहरसा,19 अगस्त। पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन कचहरी ढाला स्थित पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन मे शुक्रवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक से संबद्ध फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल ने कांग्रेस के मुरारी प्रसाद गौतम मंत्री पंचायती राज विभाग बिहार को सहरसा के प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास एवं डॉ मदन मोहन झा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बिहार का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा मुरारी प्रसाद गौतम राजनीतिक सूझबूझ और प्रशासनिक क्षमता से परिपूर्ण व्यक्ति हैं।इनके प्रभारी मंत्री बनने से कोशी कमिश्नरी में कांग्रेस मजबूत होगी। आगे उन्होंने मजदूर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की न्यूनतम मजदूरी दिलाना इंटक का पहला काम होगा। इपीएफ ईएसआई की नियमित कटौती एवं मजदूरी का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सीधे मजदूरों के खाते में देने पर बिचौलिया दलालों से मुक्ति मिलेगी।साथ ही अंतर राशि का भुगतान अति शीघ्र करवाने का काम करेंगे। अगर इसमें किसी प्रकार की बाधा होगी तो पूरे जिले में काम रोककर मजदूरों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम अधीक्षक उज्जवल पटेल ने अपने उद्बबोधन में कहा कि विभाग एवं सरकार न्यूनतम मजदूरी सहित इपीएफ एवं इएसआई मजदूरी का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से मजदूरों के खाते में करने को लेकर विभाग आदेश पहले ही दे चुका है ।अगर यह लागू नहीं होता है तो दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी । मजदूर प्रतिनिधि गनौरी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित ईएसआई एवं ईपीएफ की कटौती मजदूरों का मजदूरी आरटीजीएस के माध्यम से खाते में नहीं देना एवं न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं करना श्रम अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। जिसे हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो काम रोककर जिले में हड़ताल करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker