हरियाणा

डीसीआरयूएसटी,मुरथल के 12 विद्यार्थियों का हुआ चयन

चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा 7.5 लाख रुपए का पैकेज

विद्यार्थी होते हैं विश्वविद्यालय के ब्रांड अंबेसडर : कुलपति प्रो.अनायत

सोनीपत

            दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल के 12 विद्यार्थियों का चयन विरसा टेक्नोलॉजी कंपनी में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 7.5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा। जबकि कंपनी में इंटर्नशिप करने  वाले विद्यार्थियों को 25000 रुपए की राशि मिलेगी। कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने चयनित विद्यार्थियों बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

            कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि डीसीआरयूएसटी के पूर्व विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भारतीय व प्रदेश की प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थी प्रदीप मलिक ने आईएएस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया था। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अवनीश छिक्कारा का चयन प्रतिष्ठित अमेजॉन कंपनी में हुआ, अवनीश को 67 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला था, जो बाद में बढकर एक करोड़ रुपए वार्षिक का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान वहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से होती है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के लिए ब्रांड एंबेसडर होते हैं।

            इससे पूर्व विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई विरसा टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रतिनिधियों का विश्वविद्यालय में पहुंचने पर कुलपति प्रो.अनायत,रजिस्ट्रार प्रो.सुरेश कुमार व रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी डा.वीरेंद्र सिंह अहलावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थियों के चयन के लिए कंपनी के एमडी सुदेब, चीफ टेक्निकल ऑफिसर  विपुल तनेजा, राहुल गुप्ता,अमरिता वर्मा, नीरज मलिक, सोनिका पांडे,मनोजपाल, अमरनाथ आदि की टीम ने विश्वविद्यालय में पहुंचकर चयन प्रक्रिया प्रारंभ की।

            विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी डा.अहलावत ने कहा कि ऑनलाइन टेस्ट,हैकथन प्रक्रिया  व साक्षात्कार के बाद 2023 में पास आउट होने वाले  कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग  के 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें आशीष , चैतन्य  गुप्ता, ध्रुव विशिष्ट, हर्ष कुमार फोगाट,कशिश , प्रियंका, रिषभ कालरा, रोमिल,शिवम कुमार, शिवानी तथा पुलकित बल्हारा और शुभम दहिया का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को 7.5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 9 छात्र, जिनमें अमन वरचस्वी, अंकित,विनय, हर्ष, शुभम गोयल, तनिष्का,युक्ता तनेजा तथा मनु त्यागी और अमन कुमार को कंपनी की तरफ से इंटर्नशिप ऑफर किया गया है। इंटर्नशिप के दौरान 25000 रुपये की राशि प्रतिमाह मिलेगी। विरसा टेक्नोलॉजी ने इस बार छात्रों के लिए एम हैकथन की प्रतियोगिता भी करवाई थी जिसमें विश्वविद्यालय की तरफ से कुल 84 टीमों ने भाग लिया था। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को विरसा टेक्नोलॉजी की तरफ से 40000 रुपये का इनाम भी दिया गया । हैकथन में प्रथम आने वाली टीम में कशिश, चैतन्य, आशीष बंसल और अंकित जांगडा शामिल हैं।

फोटो परिचय : कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने के साथ कंपनी के अधिकारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker