हरियाणा

फतेहाबाद: विकास कार्यों की अनियमितता पर बिजली मंत्री ने किया एक्सईएन को निलंबित

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने विकास कार्यों में विजिलेंस जांच करवाने के दिए निर्देश

जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में बिजली मंत्री ने की मामलों की सुनवाई

फतेहाबाद। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता को निलंबित करने के आदेश देते हुए विकास कार्यों में अनियमितता की विजिलेंस जांच करने के आदेश दिए है। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जन परिवाद समिति की बैठक में कुल 18 मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने 9 मामलों का मौके पर निपटान किया और 6 परिवाद लंबित रख आगामी बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए 3 मामलों की जांच के आदेश जारी किए है।

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने गांव ढाणी मियां खा के विनोद की शिकायत थी कि सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गई है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। यह मामला पिछली बैठक में भी लंबित था। इस पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री ने तत्कालीन एक्सईएन जिसके कार्यकाल में यह निर्माण कार्य हुआ है उन्हें निलंबित करते हुए विजिलेंस जांच के आदेश दिए है। एक अन्य मामले में रोहताश पुत्र ओम प्रकाश निवासी भरपूर की शिकायत थी कि आंगनबाड़ी वर्कर बच्चों को राशन नहीं बांटते है, इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि शिकायतकर्ता नाम का कोई व्यक्ति गांव में रहता ही नहीं है और तथ्यों से परे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने एडीसी को जांच सौंपते हुए कहा कि गांव भरपूर में पिछले छह माह में आंगनबाड़ी में बांटे गए राशन की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें।

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने गांव खान मोहम्मद के सरपंच अजय कुमार द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाने और मनमर्जी से राशन वितरित करने की शिकायत की सुनवाई करते हुए जांच करने के आदेश दिए है। गांव खान मोहम्मद के ही लोगों ने मौके पर सरपंच के खिलाफ भी आरोप लगाए। इस सभी मामले की जांच करने के आदेश देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि सरपंच के कार्यकाल की भी जांच करवाई जाए।

चंडीगढ़ निवासी नरेश गुप्ता की शिकायत थी कि उसकी दुकान मिलीभगत करके बेच दी और सहकारी समिति विभाग के अधिकारी इसमें मिले हुए है। इस पर कार्यवाही करते हुए कैबिनेट मंत्री ने सहायक रजिस्ट्रार कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी से रिपोर्ट तलब की, उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच हुई है।इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसडीएम अनिल कुमार दूहन, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker