हरियाणा

परिवहन मंत्री ने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में 18 में से किया 15 शिकायतों का मौके पर समाधान


-निजी बिल्डर लोगों को नियमानुसार उपलब्ध करवायें मूल सुविधाएं, अन्यथा होगी कार्रवाई: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा


-परिवहन मंत्री ने सपेरा बस्ती के लोगों के आधार कार्ड बनवाने के दिए निर्देश


– हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जरूरत के अनुसार नियमित रूप से करेंगे वृद्घि, लोगों को देंगे बेहतरीन सुविधाएं


-लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक संपन्न


सोनीपत, 05 जुलाई। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 18 में से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। साथ ही उन्होंने निजी बिल्डरों के विरूद्घ मिली शिकायतों पर संबंधित बिल्डरों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपनी आवासीय परियोजना में लोगों को नियमानुसार हर प्रकार की मूल सुविधाएं उपलब्ध करवायें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लघु सचिवालय में परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में एजेंडा में शामिल शिकायतों के अलावा भी प्रमुखता से लोगों की शिकायतों का निवारण किया गया। एजेंडा में पाश्र्वनाथ बिल्डर्स के विरूद्घ लंबित शिकायत की सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने पानी की समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे खुदाई के कार्य को समयबद्घता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने टीडीआई इस्पेनिया की रेजिडेंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन की शिकायत पर संबंधित बिल्डर्स के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिए कि वे मूल सुविधाएं उपलब्ध करवायें। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जरूरी कार्रवाई 15 दिन के भीतर पूरी करें। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को भी प्रोत्साहित किया कि वे हरियाणा सरकार की आवासीय सुविधाओं का लाभ उठायें। निजी बिल्डर्स की शिकायतें रहती हैं। ऐसे में लोगों को एचएसवीपी की ओर कदम बढ़ाने चाहिए जहां कम कीमत में बेहतरीन सुविधाएं सरकार उपलब्ध करवाती है।
प्याऊ मनियारी कुंडली की सपेरा बस्ती के निवासी खन्ना नाथ की शिकायत की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जे तो हटवाये जायेंगे। किंतु उन्होंने और उपायुक्त ललित सिवाच ने दरियादिली दिखाते हुए निर्देश दिए कि सपेरा बस्ती के लोगों के तुरंत प्रभाव से आधार कार्ड बनवाये जायें, जिसके बाद उनके परिवार पहचान पत्र भी बनवाये जायें। ताकि इन लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि आधार कार्ड बनने के बाद सपेरा बस्ती के लिए आवासीय सुविधा के लिए प्रस्ताव सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-15 फेज-3 के निवासियों की लंबित शिकायत के समाधान के लिए अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी ने इस संदर्भ में जानकारी दी कि कार्रवाई तीव्र गति पर है और अवैध कब्जे हटाने की समय सीमा भी निर्धारित की जा चुकी है। प्रेम नगर निवासी राजेश कुमारी की अवैध कब्जे हटवाने संबंधी शिकायत के उचित समाधान के लिए उन्होंने उपायुक्त को जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने शास्त्री कालोनी के कृष्ण कुमार व सतपाल आदि की रोड पर अवैध कब्जों की शिकायत के समाधान के लिए निगमायुक्त को जांच के निर्देश दिए।
सुंदर सावरी जटवाड़ा के युवक रवि ने शिकायत दी कि उनके नाम पर उनके एक जानकार ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके कागजात ले लिए, जिसके कुछ समय उपरांत उन्हें पता चला कि उनके नाम पर जीएसटी नंबर रजिस्टर्ड हुआ है, जिसके लिए उन्हें तमिलनाडू बुलाया जा रहा है। इस मामले में परिवहन मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें। कुछ मामलों के समाधान के लिए जांच के लिए उन्होंने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति के सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई।
इस दौरान उपायुक्त ललित सिवाच ने एजेंडा के अतिरिक्त मिली शिकायतों के समाधान का पूर्ण विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि वे लोगों के लिए ही हैं, जिनकी शिकायतों दूर करते हुए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका धर्म भी है और फर्ज भी है।
बैठक में राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, नगर निगम के महापौर निखिल मदान, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, नगर निगम के आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, वरिष्ठï भाजपा नेता व पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बतरा, जसबीर दोदवा, मनोज जैन, आजाद सिंह नेहरा, गुलशन ठेकेदार, हुक्म सिंह जोगी, निशांत छौक्कर, डा. रामकिशन सरोहा, सोनिया अग्रवाल, योगेश कौशिक, एडवोकेट पवन दुग्गल, विद्याभूषण हसीजा आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, एसडीएम शशि वसुंंधरा, एसडीएम आशीष वशिष्ठï, एसडीएम सुरेंद्र दून, एसडीएम शिखा आंतिल, नगराधीश डा. अनमोल, डीएसपी विपिन कादयान, डा. अनिल सहरावत, पंकज गौड़, डा. जयकिशोर आदि अधिकारीगण मौजूद थे।  
आवश्यकतानुसार रोडवेज बेड़े में नियमित रूप से करेंगे वृद्घि: मूलचंद शर्मा
जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1000 बसें शामिल की जाएगी, जिसके बाद 800 और बसें सम्मिलित करेंगे। साथ ही उन्होंने नार्वे के दौरे को भी सफल करार देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए। विशेष रूप से एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जलभराव की स्थिति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यवस्थाएं सुधार रही है और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मरों को भी उचित ऊंचाई पर व सुरक्षित तरीके से स्थापित करवाने के लिए एकजुट प्रयासों पर बल दिया। इस संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देेते हुए उन्होंने कहा कि यह सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि इस प्रकार के मामलों पर ध्यान दिलाया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker