हरियाणा

सुशासन से जनसंवाद मुख्यमंत्री की नई पहल

सोनीपत।। संजीव कौशिक।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसाधारण की शिकायतें स्वयं जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सुनने की एक नई पहल की है और मुख्यमंत्री की यह सोच सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तरह है। सोनीपत में आज लघु सचिवालय में लगाए गए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी और मुख्यमंत्री को अपने बीच देख स्वयं का धन्य समझ थे कि किसी मुख्यमंत्री ने आम नागरिक की तरह बींच में बैठ कर पंचायती तौर पर लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निर्णय लिया।
लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री ने शिकायतों को सुनना आरम्भ किया। पहले से दर्ज 203 शिकायतों को मुख्यमंत्री स्वयं सुना तथा 4 भागों में शिकायतों को बांटा गया जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मंडलायुक्त संजीव वर्मा व आईजी ममता सिंह ने शिकायतें सुनी। बाद में मुख्यमंत्री स्वयं लोगों के बीच पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से शिकायतें ली। इस प्रकार से मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर लोग स्वयं को गर्वित महसूस कर रहे थे कि उनके जिला में स्वयं मुख्यमंत्री उनकी शिकायतों का निवारण करने के लिए पहुंचे है।
अधिकतर शिकायतें बिल्डर्स एवं डेवलेपर्स से संबंधित थी जिसपर मुख्यमंत्री ने नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के निदेशक श्री टीएल सत्यप्रकाश को फोन कर बिल्डर्स के विरूद्घ तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए। उनका कहना था कि उपभोक्ता को नुकसान नहीं होना चाहिए। आखिरकार सारी जिंदगी की कमाई फ्लेट खरीदने में लगाई है और बिल्डर्स बगैर यूसी लिए लोगों को फ्लेट्स की बिक्री कर रहे है।
विशलब्लोअर राम कुमार दहिया की मुख्ययमंत्री ने पीठ थपथपाई और जिला प्रशासन को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मनित करने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि राम कुमार दहिया ने सोनीपत केन्द्रीय सहकारी बैंक में लगभग 07 करोड़ रूपये के गमन की शिकायत मुख्यमंत्री को की थी। बैंक मैनेजर अपने चहेतो को 65 वर्ष की उम्र के बाद भी नौकरी पर रखे हुए है और उन्हें एलटीसी, पीएफ व महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने 30 जनवरी 2019 को शिकायत दर्ज करवाई थी हरको बैंक चंडीगढ से तीन अधिकारियों की टीम ने भी जांच की थी और 04 करोड़ रूपये के घोटाले की बात अपनी रिपोर्ट कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जैसे लोगों की हमें जरूरत है। एंटीक्रप्शन सेल में भी आप को रखा जाएगा।
इसी प्रकार गढ़ी सिसाना के किसान विरेन्द्र ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी कि बैंक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान की फसल दिखाई है जबकि उन्होंने कपास बोई थी। कई बार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला इसलिए आज आपके समक्ष पेश हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत को गम्भीरता से लिया और बैंक व कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी किसान के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस मुद्दे को वे राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में बैंकर्स के समक्ष रखेंगे और आगे से जब भी बैंक किसान को फसली ऋण देता है तो उसी समय किसान से पूछ लेना चाहिए कि वह किस फसल की बुआई के लिए लोन ले रहा है।
तीर्थ राम को 25 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा भी की।
शिकायत के दौरान कोट मोहल्ला निवासी एक बुजूर्ग तीर्थ राम ने शिकायत की कि उसकी वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना से नाम कट गया है और परिवार पहचान पत्र भी बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस बुजूर्ग की हालत देखकर 25 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।
परिवार पहचान पत्र में त्रूटिया ठीक करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर
सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाए यह एक सरकार की लाभकारी स्कीम है। इस स्कीम के माध्यम से बुजूर्ग व्यक्तियों को अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटने पडेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि  10 व 11 दिसम्बर तथा 15 से 17 दिसम्बर तक पूरे हरियाणा प्रदेश में परिवार पहचान पत्र में गलतियों ठीक करवाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन तिथियों में लगाए जाने वाले शिविरों का लाभ उठाए।
नरेला से सोनीपत हरियाणा रोडवेज की बसों के रूट की एक माह की सीसीटीवी फुटेज निकालने के निर्देश
शिकायतकर्ता डॉ चांद राम आर्य की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा परिवहर महाप्रबंधक सोनीपत डीपो को निर्देश दिए कि नरेला से सोनीपत हरियाणा रोडवेज की बसों के रूट की पिछले एक माह सीसीटीवी फुटेज देखे और शिकायतकर्ता को संतुष्टï करें। इस रूप पर बसों के चक्कर बढ़ाए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker