हरियाणा

ओपन नेशनल कबड्डी में भैंसवाल कलां की  विजेता टीम को राजेश पहलवान ने 41 हजार रुपये दे पुरस्कृत किया

कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेश पहलवान पुर का सिया का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के आयोजक ।

गन्नौर ।  गांव पुरखास में दो दिवसीय नेशनल स्टाइल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीम शामिल हुई । जिसमें पहला स्थान भैंसवाल कलां, द्वितीय रेड आर्मी और तीसरे स्थान पर रही गुरु द्रोण एकेडमी रही। कबड्डी प्रतियोगिता विजेताओं को राजेश पहलवान पुरखासिया ने प्रथम स्थान प्राप्त भैंसवाल कलां की टीम को 41हजार रुपये देकर सम्मानित किया , जबकि द्वितीय टीम रेड आर्मी टीम को 31हजार रुपये देकर सम्मानित किया।  पहलवान पुरखासिया ने कहा कि  खेल जहां हमारी स्कील को बेहतर करता है वहीं पर अनुशासन में रहने की प्रेरणा देता है। कबड्डी का खेल एक टीम स्पिरिट देता है। इसलिए विजेता टीम के इन नौजवानों को अभी एक ऊंचे मुकाम को प्राप्त करना है, उसके लिए और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता रहेगी। विशेष अतिथि डॉ सुभाष राठी काला, मनजीत मलिक, दिग्विजय नांदल, पुरखास धिरान के सरपंच बहादुर पहलवान, पूर्व सरपंच यशपाल बाबा, पुरखास राठी से सुनील शिनू, सतीश गुलिया, संजय खत्री, संजय ठेकेदार सुनील सिंह ने विजेताओं को आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन समिति सदस्य मंजीत कौशिक कबड्डी कोच, संदीप सुजीत राठी, राममेहर राठी ने व्यवस्था संभाली ।  प्रतियोगिता के दौरान आकर्षण का केंद्र 60 वर्षीय बुजुर्गों की दौड़ रही । जिसमें 10 प्रतियोगी शामिल हुए। पहले स्थान पर कुलदीप खत्री चटिया, द्वितीय रामफल गुलिया पुरखास, तृतीय आजाद दहिया व कप्तान राठी पुरखास रहे। इससे पहले 60 किलोग्राम वर्ग भार में  गुरु द्रोण कबड्डी एकेडमी पुरखास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  60 किलोग्राम वर्ग भार की 25 टीम शामिल हुई ।  प्रथम रही पुरखास टीम को 21 हजार रुपये, द्वितीय आर्यव्रत कबड्डी अकैडमी माहरा को 11 हजार , तीसरे स्थान पर रही नीर गुलिया अकैडमी को 51सौ रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker