हरियाणा

शहीद भगतसिंह का बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी

पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की जयंती पर किया नमन

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। शहर के रोहतक रोड स्थित पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी व कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की जयंती पर नमन किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी व कार्यकर्ताओं ने शहीद भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। चेयरपर्सन प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी ने कहा कि शहीद भगतसिंह का बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। माँ भारती के रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले, देशभक्ति एवं पराक्रम के अद्वितीय प्रतीक शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए कई भारतीय क्रांतिकारी शहीद हो गए। इनमें भगत सिंह का नाम प्रमुख है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था। देश को आजादी दिलाने के लिए भगत सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। रमेश राठी ने कहा कि शहीद भगतसिंह का साहस हमें बहुत प्रेरित करता है। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह को जब फांसी दी गई थी, तो उनकी उम्र महज 23 वर्ष थी। उनकी शहादत के बाद देशवासियों ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। रमेश राठी ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेंकर, उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाना चाहिए यहीं उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। इस अवसर पर पार्षद राजेश तंवर, मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, पार्षद पति संजीव मलिक, ज्ञान प्रकाश, मुकेश कौशिक, जगबीर रुहिल, सुमित बराही, विकास पांडे, मनमोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker