शमसुद्दीन राईनी को पश्चिम यूपी से हटाया, बिहार भेजा जायेगा
लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में पार्टी के कॉर्डिनेटर रहे शमसुद्दीन राईनी को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया है। उन्हें बिहार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शमसुद्दीन राईनी पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिम यूपी में बड़ी जिम्मेदारी थी, जहां पर बसपा का खाता भी नहीं खुला।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं। विधानसभा अध्यक्षों, मुख्य सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से फीडबैक ले रही है। फीडबैक में हार के कारणों को तलाशा जा रहा है। पदाधिकरियों द्वारा दिये जा रहे शुरुआती फीडबैक में बसपा के ऊपर के नेताओं-कार्डिनेटरों और सेक्टर प्रभारियों में तालमेल में कमी होना सामने आया है।
बसपा में शमसुद्दीन की एक निर्णायक भूमिका रही है, हार के बाद बिहार भेजे जाने को डिमोशन की तरह देखा जा रहा है। शमसुद्दीन की तरह ही प्रमुख चेहरों के दायित्वों में बदलाव हो सकते हैं। इससे पहले मायावती ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बयानबाजी पर भी मायावती ने रोक दिया है। मीडिया पैनलिस्टों को डिबैट में भाग लेने पर पूर्णत: रोक है। इसके अतिरिक्त बेवजह के ट्वीट संदेश को भी रोक दिया गया है।
बसपा पदाधिकारियों की मानें तो बसपा में कभी नीचले पायदान पर रहे शमसुद्दीन को नसीमुद्दीन सिद्दकी के पार्टी से बाहर होने के बाद ऊपर पायदान पर लाया गया था। एक वक्त ऐसा भी था जब शमसुद्दीन का कद गिनेचुने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बराबर हो गया था।