बिहार

मैथिली फिल्म ”चलू बाबाजी क धाम की शूटिंग प्रारंभ

सहरसा,12 सितम्बर। जिले के बनगांव स्थित मिथिला के सिद्ध सन्त लक्ष्मीनाथ गोस्वामी कुटी दर्शन के उद्देश्य से एक मैथिली फ़िल्म बन रही है।चलू बाबाजीक धाम”।

शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मधुबनी के युवा फ़िल्म निर्देशक सुमित सुमन। सुमित फिल्म की चर्चा करते हुए कहा की फिल्म का प्री. प्रोडक्शन काम लगभग संपन्न हो गया है।जिसमे म्यूजिक के साथ साथ कलाकार का भी चयन लगभग पूर्ण हो चुकी है।जिसमें फिल्म में मुख़्य भूमिका में मुम्बई मायानगरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अपनी अलग पहचान बना रहे दलसिंहसराय निवासी अभिनंदन मुख्य भूमिका में नजर आयेगे।

मुख्य अभिनेत्री मधुबनी की प्रज्ञा झा होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म में गीत संगीत बॉलीवुड के चर्चित गायक मिथिला सपूत पद्म विभूषण उदित नारायण, पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा, मिथिलाक स्वर कोकिला डॉ. रंजना झा, लोकगायिका सविता मिश्रा, सूफी गायक विनोद ग्वार आदि अपना स्वर दे चुके हैं।ज्ञात हो कि अभिनंदन इससे पहले मुंबई फिल्मी दुनिया में रहकर अनेक वेब सीरीज, सीरियल, ऐड सब कर चुके है।वही प्रज्ञा भी कई फ़िल्म, लघु फ़िल्म मे अपनी कला प्रदर्शित कर चुकी है।

उन्होने बताया कि टेक्नीशियन मे कैमरा पर कई फ़िल्म कर” चुके रवि राठौड़ रहेगे। फिल्म का लोकेशन क बात करते हुए निर्देशक सुमित सुमन ने बताया कि मिथिला के सुपौल,सहरसा,दरभंगा,मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित जमशेदपुर, बोकारो, दिल्ली आ काठमांडू मे फिल्म का शूटिंग होगी।जो लक्ष्मीनाथ गोस्वामी से संबंधित जगह अछि।फ़िल्म का शूटिंग दशहरा बाद शुरू करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker