आई.टी.आई चौक से बंदेपुर तक सड़क के चौडाकरण का कार्य कई माह से रुका होने के कारण दुकानदार परेशान
सोनीपत
आई.टी.आई चौक से बंदेपुर तक सड़क के चौडाकरण का कार्य कई माह से रुका होने के कारण दुकानदार व आसपास के कॉलोनी वासी खासे परेशान हैं, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे, उड़ती धूल और ट्रैफिक जाम की समस्या रोजाना का सबब बन गई है।
दुकानदारों ने रविवार को अपना दुखड़ा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को सुनाया और जल्द से जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की मांग की। दुकानदारों का कहना था कि आप लोगों के प्रयासों से 110 करोड रुपये की लागत से सदियों बाद आई.टी.आई चौक से सफियाबाद तक सड़क को चौड़ा करके पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ था जो सफियाबाद से बंदेपुर तक पूरा हो चुका है, आगे का टुकड़ा अभी अधूरा पड़ा है।
राजीव जैन को दुकानदारों ने बताया कि सड़क के एक तरफ लगे लोहे के खंभे हटाये जाने हैं और सर्जिकल इंस्टीट्यूट के सामने पीने की पानी की लाईन बदली जानी है। दुकानदारों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क पर उड़ती धूल के कारण दुकानदारों को सांस की बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
राजीव जैन ने बताया कि हमने दो वर्ष की मेहनत के बाद बड़े प्रयासों के बाद बजट मंजूर करवा कर काम शुरू करवाया था परंतु बाद में अधिकारियों के ढीले रवैये से काम पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी उच्चाधिकारियों से बात करके आ रही अड़चनों को दूर करवा कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा।
दुकानदारों में मनीष भारद्वाज, रामकिशन सरोहा, नरेंद्र शर्मा, अनील दिवेदी, कली राम, सोमवीर, ओमपाल राणा, विकास तिवारी, प्रकाश, मुख्तयार मोहमद, विजय, सुशील, अनील सरोहा, मोनू, करतार, राज सिंह, राम मिलन, सूरजभान, शिवराज तोमर, सतनारायण मौजूद थे।