हरियाणा

 भ्रष्टाचारियों के नाम का पर्दाफाश करना सराहनीय

हिसार, 06 नवम्बर। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत बनाने की मुहिम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने वाले 31 शिकायतकर्ताओं व एक अन्य व्यक्ति झज्जर निवासी राजेश कौशिक को सम्मानित किया।

विजीलेंस के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने शिकायतकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपने भ्रष्टाचारियों के नाम का पर्दाफाश करके ईमानदार समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। आज के दौर में शिकायत करना आसान नहीं है क्योंकि समाज में भ्रष्ट लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। शिकायत के बाद शिकायतकर्ता को मामले के निपटारे तक कई दबावों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए आप सभी ने राष्ट्र सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के बारे में पूछा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति हरियाणा सरकार के खजाने से वेतन प्राप्त करता है। चाहे वह किसी भी विभाग में किसी भी पद पर कार्यरत हो, के द्वारा किसी भी सरकारी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करता है तो इस संबंध में आम जनता का कोई भी व्यक्ति बिना किसी भी भय के अपनी शिकायत दूरभाष द्वारा राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 व व्हाट्सएप नम्बर 09417891064 व ईमेल [email protected] पर या पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार मंडल हिसार के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अथवा दूरभाष नम्बर 01662-275280 पर दे सकते है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हर नागरिक को विजीलेंस विभाग का सहयोग करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker