हरियाणा

बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के आदर्श विचारों व शिक्षाओं से हमें लेनी चाहिए प्रेरणा : पूर्व विधायक नरेश कौशिक

* पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने किया डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया नमन


सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ।

शहर के रोहतक रोड़ स्थित पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी कार्यालय पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक समाजसेवी रमेश राठी व कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन किया। पूर्व विधायक नरेश कौशिक

, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ में और समग्र राष्ट्र के उत्थान के लिए किए उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए जो भी सपने देखे हैं उनको हमें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने देश में प्रगति, समृद्धि व समानता का मार्ग प्रशस्त किया। पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने कहा कि उन्होंने शोषित व वंचित वर्ग के उत्थान की अलख जगाई और उनके लिए भी समानता के अवसर दिलाए। उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मेल था।

उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानितक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। समाजसेवी रमेश राठी, पूर्व पार्षद राजेश तंवर ने कहा कि संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का लक्ष्य सामाजिक असमानता दूर करके शोषित व वंचित वर्ग के मानवधिकार की प्रतिष्ठा करना भी रहा। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो ये तीन मंत्र भी दिए थे। उन्होंने हमेशा समाज के दबे कुचले व गरीब लोगों के हित के लिए कार्य किया। संविधान बनाकर देश में कानून स्थापित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, शिक्षाविद सतीश शर्मा, मुकेश जून, कृष्ण कौशिक, जगबीर रुहिल नम्बरदार, नारायण यादव, कृष्ण कौशिक, राकेश तंवर, विकास पांडे, विनोद शर्मा, सिद्धार्थ, आशीष मेहरा, सुरेंद्र शर्मा, पंडित बिजेंद्र गांदरा, अमित बामनौली, तरुण कौशिक, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker