स्नो वर्ल्ड में गर्मी में ठंडक के अहसास के साथ जरूरतमंदों की होगी सहायता : सुरेंद्र पंवार
-विधायक सुरेंद्र पवांर ने स्नो वर्ल्ड का किया शुभारंभ
-विधायक सुरेंद्र पंवार बोले-सोनीपत में गर्मी के मौसम में स्नो वर्ल्ड नया कंसेप्ट
सोनीपत। विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीटी रोड स्थित जुरासिक पार्क में स्नो वर्ल्ड का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में स्नो वर्ल्ड नया कंसेप्ट है, जो क्षेत्रवासियों को बेहद पसंद आएगा। मुझे विश्वास है कि न सिर्फ सोनीपत के लोग इस वातावरण का लुत्फ उठाएंगे बल्कि प्रदेशभर से लोग दूर-दराज ठंड की तालाश में जाने की बजाय सोनीपत आएगे।
विधायक सुरेंद्र पवांर को प्रबंधकों ने बताया कि इस स्नो वर्ल्ड में कृत्रिम बर्फ के माध्यम से गर्मी के मौसम में माइनस छह से 10 डिग्री के बीच ठंड का अहसास मिलेगा। इसके साथ ही मनमोहक दृश्यों के माध्यम से बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। विधायक सुरेंद्र पंवार ने स्नो वर्ल्ड प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि इस कंसेप्ट से प्रबंधकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ जाती है, क्योंकि सोनीपत में पहली बार स्नो वर्ल्ड देखने को मिला है। प्रबंधकों को सामाजिक जिम्मेदारी भी पूर्ण रूप से निभानी पड़ेगी, ताकि सोनीपत का नाम रोशन हो सकें। उन्होंने कहा कि यहां के अनुभव के आधार पर लोग इस कृत्रिम बर्फ की दुनिया को दूसरे जिलों में भी जरूर शुरू करना चाहेेंगे। प्रबंधकों ने बताया कि स्नो वर्ल्ड में हम ज्यादा से ज्याद युवाओं को रोजगार देंगे, इसके साथ ही इसे हुई आय से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में योगदान दिया जाएगा। इस दौरान सुरेश चौधरी, रोहित हुड्डा, देवेंद्र खत्री, महेश हुड्डा, धमेंद्र अत्री, राजेश मलिक, रणदीप दहिया, प्रवीन, पवन दहिया, देवेंद्र हुडडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।