श्रीमद् देवी भागवत कथा भागवत कथा से ले प्रेरणा: तरुण देवीदास
सोनीपत,रमेश कुमार। ज़िले के गाँव करेवड़ी के चंडी भवानी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन हुआ । जिसमें कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी हरिओम आनंद ने किया । कथा में बीजेपी प्रवक्ता तरुण देवीदास ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया । आयोजन समिति ने तरुण को पगड़ी,पटका पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया । कथावाचक हरिओम आनंद ने अपनी कथा में कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा का ज्ञान का वह भंडार है जो व्यक्ति का परमात्मा से साक्षात्कार करवाकर उसके बैकुंठ के मार्ग का प्रशस्त करती है। कथा की सार्थकता तभी है जब इसे हम अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए जीवन को आनन्दमय और मंगलमय बनाकर आत्मकल्याण करें।
कथा में शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता तरुण देवीदास ने कहा कि हृदय से किया गया प्रभु स्मरण मनुष्य के मोक्ष के द्वार खोलने का काम करता है। इसलिए अपने मन को काबू में रखते हुए अपने हृदय को प्रभु चरणों में स्मृत रखना मानव का धर्म है। श्री मदर देवी भागवत कथा और श्रीराम कथा मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती हैं। मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए दोनों कथाओं का समय-समय पर अनुसरण करते रहना चाहिए । इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालू उपस्थित रहे।