हरियाणा

-पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने महावीर कालोनी में किया सबमर्सिबल का लोकार्पण

-कालोनीवासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी करते हुए पानी की समस्या का किया समाधान

-कालोनी में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लोगों को किया प्रसाद का वितरण

सोनीपत, 4 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा के वरिष्ठï नेता राजीव जैन ने महावीर कालोनी में सबमर्सिबल को लोकार्पित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कालोनीवासियों की बरसों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा किया गया है। साथ ही उन्होंने इस मौके पर आयोजित भंडारे में शामिल होते हुए लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया।

          पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि अब महावीर कालोनी के लोगों को पानी की कोई समस्या नहीं होगी। आसपास के क्षेत्रवासियों को भी इसका लाभ मिलेगा। गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते पानी की कमी महसूस होने लगती है। इसलिए कालोनीवासी सबमर्सिबल की मांग कर रहे थे, जिसके लिए किये गये प्रयासों को सफलता मिली है। लोगों को शुद्घ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा।

         पूर्व मीडिया सलाहकार ने इस दौरान पानी के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भूजल निरंतर गिरावट की ओर अग्रसर है। इसलिए लोगों को पानी के महत्व को पूर्ण गंभीरता से समझने की आवश्यकता है। समय रहते इस ओर ध्यान देना होगा। पानी की एक-एक बूंद का संरक्षण बहुत जरूरी है। किसी भी स्थिति में पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हमें अपने साथ-साथ आने वाली पीढिय़ों के लिए भी पानी का संरक्षण करना होगा। नई पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए सबको एकजुट होकर जल संरक्षण करना होगा।

          इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने लोगों को संकल्प दिलाया कि वे जल संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने सामूहिक भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। उन्होंने अपने हाथों से आम जनमानस को प्रसाद वितरीत करते हुए पुण्य भी कमाया। उन्होंंने कहा कि भंडारे का अत्यधिक महत्व होता है। इससे आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद इंदू वलेचा, संजीव वलेचा, सुरेंद्र, संदीप, बलबीर तोमर, नरेश, सुखबीर, पंडित जयकवार, रिचपाल, मदन लाल, अशोक ठेकेदार गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker