उत्तर प्रदेश

बिंदी, सिंधोरा व मशरूम से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती

बलिया, 18 नवम्बर ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) के रूप में चयनित बिंदी उद्योग के साथ-साथ सिंहोरा और मशरूम से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। इसके लिए जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से दो दिवसीय व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शुरू हुआ।

विवि की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय के मार्गदर्शन में पहले दिन करनई, अपायल, भीखपुर, सलेमपुर और जीराबस्ती की रहने वाली कमजोर वर्ग की पचास से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद ये महिलाएं बिंदी, कृत्रिम आभूषण, सिंधोरा उत्पादन व मशरूम उत्पादन कर सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ेंगी।

मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षक हरिशंकर वर्मा ने बताया कि मशरूम उत्पादन के माध्यम से महिलाएंआर्थिक रूप से सक्षम होंगी। उन्होंने कहा कि पौष्टिकता से भरपूर सब्जी के रूप में मशरूम का तेजी से विकास हो रहा है। बाजार के अनरूप मांग को देखते हुए मशरूम की खेती पर भी बहुत अधिक जोर देने की आवश्यकता है। मशरूम की खेती कम भूमि में तथा कम खर्चे में और कम समय अधिक उत्पादन के साथ मुनाफा देने वाली फसल बनती जा रही है।

बिन्दी निर्माण के प्रशिक्षक प्रवीण ने कहा कि महिलाएं अपने छोटे से घर के एक कमरे में बैठीं चार-पांच महिलाएं बिंदी का निर्माण कर उसे बाजार में बेचने लायक बना सकती हैं। जिले में कई घर हैं जहां बिंदी बनाकर महिलाएं अपने परिवार से गरीबी भगा रही हैं। साल-दो साल पहले तक बेरंग इनकी जिंदगी में बिंदी के कारोबार ने चमक बिखेर दी है। बिंदी का कारोबार पंचायत में कुटीर उद्योग का रूप ले रहा है। महिलाओं ने कार्यशाला में स्वयं बिन्दी बनाने का गुण सीखा। कार्यक्रम में निदेशक शैक्षणिक डा. पुष्पा मिश्रा भी थीं।

अच्छा मुनाफा दे सकता है मशरूम

प्रशिक्षक हरिशंकर वर्मा ने मशरूम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में मशरूम की मांग तेजी से बढ़ी है। जिस हिसाब से बाजार में इसकी मांग है, उस हिसाब से अभी इसका उत्पादन नहीं हो रहा है। ऐसे में किसान मशरूम की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मशरूम एक पूर्ण स्वास्थ्यवर्धक है जो सभी लोगों बच्चों से लेकर वृद्ध तक के लिए अनुकूल है। इसमे प्रोटीन, रेशा, विटामिन तथा खनिज लवण प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। ताजे मशरूम में 80-90 प्रतिशत पानी होता है तथा प्रोटीन की मात्रा 12- 35 प्रतिशत, कार्बाेहाइड्रेट 26-82 प्रतिशत एवं रेशा 8-10 प्रतिशत होता है। मशरूम में पाये जाने वाला रेशा पाचक होता है। मशरूम शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है। इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है। यह कैंसर की सम्भावना कम करता है। गांठ की वृद्धि को रोकता है। रक्त शर्करा को सन्तुलित करता है। मशरूम हृदय के लिए, मधुमेह के रोगियों एवं मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए लाभदायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker