उत्तर प्रदेश

दायित्व के अनुरूप कार्य करें भाजपा पदाधिकारी : धर्मपाल

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर मनेगा सेवा पखवारा

– भाजपा की गोरखपुर क्षेत्र की बैठक

गोरखपुर, 09 सितंबर। शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर क्षेत्र स्तर की बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला के संयोजक की इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा। इस चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर पार्टी को जीत दिलवाने के लिए चुनावी रणनीति बनी।

मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल की अगुवाई में हुई इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवारा की तैयारियों पर विचार-विमर्श भी हुआ।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन ने अपने संबोधन में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक व संगठनात्मक स्तर पर प्राथमिक तैयारी शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र मे भाजपा का सशक्त संगठन है। यहां पार्टी के लिए अनुकूल माहौल है। जरूरत है अपनी भूमिका के अनुकूल कार्य करने की। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की अनगिनत उपलब्धियों की वजह से जनता में संदेश अच्छा है। इसका लाभ भाजपा को निकाय चुनाव में मिलने जा रहा है। निकाय चुनाव में बड़ी सफलता 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अच्छा संदेश होगा। उन्होंने संगठनात्म कार्य में क्वालिटी पर जोर देते हुए निकाय चुनाव की दृष्टि से परिसीमन कार्य, मतदाता सूची, मतदान केंद्र व बूथ के साथ हर वार्ड के सामाजिक समीकरण को लेकर सजग रहने का सुझाव दिया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष व एमएलसी डा धर्मेंद्र सिंह ने गोरखपुर क्षेत्र में पहली बार आए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल का स्वागत करते हुए क्षेत्र की संगठनात्मक संरचना से अवगत कराया। फिर, निकाय चुनाव और सेवा पखवारा के मद्देनजर की गई तैयारी के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत के बल पर जिस तरह लोकसभा, विधानसभा, पंचायत और स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में लगातार सफलता मिली है, उसी प्रकार निकाय चुनाव में भाजपा सफलता हासिल करेगी।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने निकाय चुनाव और सेवा पखवारा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और सबके प्रति आभार जताया। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री व विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद नीलम सोनकर, प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व विधायक पीएन पाठक, डा सत्येंद्र सिन्हा, विश्व जीतांशु सिंह आशु, संजीव राय, छट्ठे लाल निगम, महामंत्री सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संतराज यादव, रमेश सिंह, राम जियावन मौर्य, डा समीर सिंह, अजय सिंह गौतम, अमिता गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, पंकज जायसवाल, सत्येंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker