बिहार

सदर अस्पताल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

सहरसा,25 सितंबर। सदर अस्पताल स्थित जिला दवा भंडार केंद्र में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ किशोर कुमार मधुप , एसीएमओ डॉ रविंद्र मोहन, डीपीएम विनय रंजन मेयर,ड्रग इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार,कुमार संजय, आयुष्मान भारत समन्वयक हेनरी टर्नर , बीएमएसआईसीएल क्षेत्रीय औषधि भंडार के प्रभारी शादाब अहमद चांद, अशोक कुमार ने सामूहिक रूप से केक काटकर दिवस मनाया। जिसमें जिले में पदस्थापित सभी फार्मासिस्ट उपस्थित थे।मुख्य अतिथि सिविल सर्जन अपने विद्यार्थी जीवन को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने अपने फार्मासिस्ट टीम को उत्साहित किया।

जिला स्वास्थ्य विभाग को राज्य की रैंकिंग प्रणाली में नंबर एक पर लाने के प्रयास पर चलने का आग्रह किया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने पर संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी फरमासिस्ट धर्मेंद्र कुमार ने किया।वक्ताओं ने बताया कि विश्व फरमासिस्ट दिवस की शुरुआत सर्वप्रथम 2009 के तुर्की के इस्तांबुल शहर में किया गया था। जो आज विश्व के सभी देश में मनाया जाता है। फिर कार्यक्रम में फार्मासिस्ट की स्वास्थ्य क्षेत्र में भूमिका पर विस्तार से चर्चाए हुई। साथ ही कोरोना त्रासदी में खोए अपने साथी को याद किया गया। वही कोरोना महामारी में जिला के फार्मासिस्ट का 24 घंटे ड्यूटी का समर्पण को याद कर सभी भावुक हो गए।मौके पर फार्मासिस्ट पंकज , अजीत , पवन , संजय , राजेश,मनीष,मोहंती,अमरकांत,कौशलेंद्र सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker