राष्ट्रीय

 पाकिस्तानी अखबारों सेः चमन बॉर्डर पर अफगान सुरक्षाबलों की फिर से गोलीबारी को प्रमुखता

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने चमन बॉर्डर पर अफगानिस्तान की सेना के जरिए एक बार फिर गोलीबारी किए जाने की खबरों को प्रमुखता दी हैं। इस घटना में एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया है और 15 जख्मी हुए हैं। अफगानिस्तान की तरफ से दागे गए गोले कई घरों पर भी गिरे हैं। जिले में इमरजेंसी लगा दी गई है। बलूचिस्तान राज्य के गृह मंत्री ने कहा है कि पाक सेना सीमाओं की रक्षा करना जानती है।

अखबारों ने पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल और लाइट डीजल के 10 रुपये सस्ता होने की खबरों को भी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। हाई स्पीड डीजल 7 रुपये 50 पैसा सस्ता किया गया है। वित्त मंत्री इसहाक डार ने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि इससे पेट्रोल 214 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर, हाई स्पीड डीजल 227 रुपये 80 पैसे, लाइट डीजल 169 रुपये और मिट्टी का तेल 171 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

अखबारों ने मीरानशाह में आत्मघाती हमला होने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें एक हवलदार समेत 2 लोग मारे गए हैं। अखबारों ने बताया है कि बाजार में हमलावर ने अपनी मोटरसाइकिल से एक गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से वहां अफरातफरी मच गई, जिसमें 9 लोग जख्मी भी हुए हैं। राष्ट्रपति आरिफ अलवी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि आतंकवादियों का पीछा करेंगे।

अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अलवी और पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही की मुलाकात की खबरें दी हैं। राष्ट्रपति अलवी ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि राजनीति में आखिरी शब्द नहीं होता है। सेना अध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की अमेरिकी सेंटकॉम कमांडर से मुलाकात की खबरें भी अखबारों ने दी है। इस मौके पर अमेरिकी कमांडर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कामयाबी को सराहा है।

अखबारों ने गृहमंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा, जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान लोकतंत्र पर हमले की तैयारी कर रहा है। मैं उसे खबरदार करता हूं। अर्थव्यवस्था के दुश्मन के एजेंडे से उसे बाज आना चाहिए। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि चोरों को एनआरओ देकर देश पर जुल्म किया जा रहा है। एनआरओ की गंगा में धुल कर सब पाक हो रहे हैं।

अखबारों ने तोशाखाने मामले में सूचना प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब के बयान को भी जगह दी है। उन्होंने कहा है कि इमरान ने अरबों रुपये के तोहफों का डिक्लेयर नहीं किया। चोरी का हिसाब तो देना होगा। अखबारों ने तोशाखाना मामले में फौजदारी कार्रवाई के लिए अदालत में दायर याचिका स्वीकार किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि इस मामले में इमरान खान के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ के पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।

रोजनामा नवाएवक्त ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के उस बयान को जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के साथ संबंध को बेहतर बनाए बगैर भारत में भी शांति नहीं हो सकती है। उनका कहना है कि दक्षिण एशिया में खुशहाली के लिए पड़ोसी देशों से संबंध में बेहतरी लाना जरूरी है। अखबारों ने हुर्रियत कान्फ्रेंस के चेयरमैन मुसर्रत आलम भट्ट के जरिए ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहिम तल्हा के पाक अधिकृत कश्मीर के दौरे का स्वागत करने की भी खबर दी है।

रोजनामा दुनिया ने भारत की तरफ से पाक सीमा क्षेत्र में सूअर छोड़े जाने के मामले बढ़ने की खबर दी है। किसानों ने बताया है कि भारत ने अपने क्षेत्र में बाड़ भी लगा रखी है। इसके बावजूद इनके गेट खोल कर सूअर छोड़े जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूअरों के जरिए उनकी फसलों को बर्बाद किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker