बिहार

बीच सड़क पर मुंडन कराकर युवक ने जर्जर एनएच का किया विरोध

भागलपुर, 20 सितंबर। एनएच 133 की जर्जर स्थिति को लेकर आज एक युवक ने अनोखे अंदाज में इसका विरोध किया। युवक जर्जर एनएच पर स्थित पानी में बैठकर मुंडन कराते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। मामला बिहार झारखंड बॉर्डर के भागलपुर जिले के पीरपैंती बाराहाट मुख्य सड़क एनएच 133 का है। बाराहाट मुख्य सड़क एनएच 133 महीनों से तालाब बना हुआ है। आक्रोशित युवक ने बीच सड़क पर अपना मुंडन कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया महज एक किलोमीटर दूरी पर पीरपैंती के विधायक ललन पासवान का घर है। कुछ दूरी पर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह का घर है। रोजाना इस तरफ से दोनों विधायकों का काफिला आता जाता रहता है। फिर भी कोई अपना ध्यान इस ओर नहीं देते हैं। हालांकि रोड की स्थिति इतनी दयनीय है कि महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं। इतना ही नहीं रोजाना ऐसे जगहों लोग गिरकर जख्मी होते हैं। फिर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

प्रदर्शनकारी युवक रणविजय मिश्रा ने बताया अगर जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो मैं इसी जगह आत्मदाह कर लूंगा। उन्होंने कहा कि जब चुनाव की बारी आती है तो यहां के जितने भी स्थानीय नेता हैं वोट लेने के लिए आ तो जाते हैं। साथ ही कई बड़े-बड़े वादे करते हैं परंतु उसे जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाते हैं। आज एनएच 133 का यह हाल है कि लोगों को 3 से 4 किलोमीटर चलने के लिए घंटों बिताना पड़ता है। दिन भर सड़कों पर दुर्घटनाएं हुआ करती है। लेकिन प्रशासन और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker