हरियाणा

योग दिवस पर 133 मरीजों ने निःशुल्क करवाई जांच-पवन कुमार गर्ग

 डॉक्टर्स की स्पेशल टीम ने 133 मरीजों के टेस्ट के साथ निशुल्क दिया परामर्श -पवन कुमार गर्ग

सोनीपत। सोनीपत में आंठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्मा पैथोलॉजी लैब और उजाला सिग्नस जेके हॉस्पिटल के तत्वाधान में सोनीपत के सेक्टर 15 पार्ट -1 में आयोजित हुआ। वही कार्यक्रम में  राई के विधायक  श्री मोहनलाल बडोली समेत तमाम दिग्गज लोगों ने शिरकत की। उजाला सिग्नस जेके हिन्दू हॉस्पिटल के यूनिट हैड डॉ सुरेश कालरा ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में जहां लोगों के खान-पान में बदलाव आया है। ऐसे में लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है। ऐसे में हर व्यक्ति को समय समय पर अपने शरीर की जांच अवश्य करवानी चाहिए। गौरतलब है कि आज जहां लोगों को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। वहीं स्वास्थ्य की समय पर जांच और बीमारियों की पहचान अवश्य करवानी चाहिए।

 सोनीपत में वर्मा पैथोलॉजी लैब और उजाला सिग्नस जेके हॉस्पिटल लगातार समाज में अपनी सक्रियता के साथ लोगों के निशुल्क जांच करने में सहभागिता निभा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां इस बार योग की थीम योग फॉर इम्यूनिटी रखा गया है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित जांच जैसे बीपी, शुगर,लिवर संबंधित ,हड्डी ,हदय संबंधित समेत सभी प्रकार के टेस्ट की जांच की गई। इस दौरान 133 मरीजों में विभिन्न प्रकार के टेस्ट करवाए हैं और डॉक्टर्स की स्पेशल टीम से निशुल्क परामर्श भी लिया है। इस दौरान उजाला सिग्नस जेके हिंदू हॉस्पिटल की स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव कामरा, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रतीक आहूजा, महिला रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर सरिता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश, दंत स्पेशलिस्ट डॉ वरुण, डाइटिशियन डॉक्टर वीणा ,सोनिया,प्रीति सहित अन्य स्टॉफ ने मौके पर कैम्प में पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी दिया है। वही कार्यक्रम में शिव एंक्लेव के आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट पवन गर्ग, एडवाइजर धर्मवीर तेहलान, जरनल सेकेट्री डॉ एलआर रहेजा, वाइस प्रेसिडेंट विनोद गुलइया, कैशियर एस के गर्ग, रणधीर सिंह नांदल ,अर्जुन डूडेजा एसपी सिंह, माय राम कौशिक, नरेश गोयल राजेंद्र मधुसूदन एवं पार्षद त्रिभुवन कौशिक आदि लोगों ने कैम्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टेस्ट करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker