हरियाणा

अग्रवाल धर्मशाला सोनीपत में  नेत्र चिकित्सा कैंप मे 218 मरीजों की हुई जाँच 

सोनीपत  अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें की गुरुग्राम इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी। जिसमें की आम जनता अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 39 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। जिनमे से 17 मरीजों को टीम के साथ ऑपरेशन के लिए आज गुरुग्राम भेजा गया एवं 22 मरीजों को दिनांक 8 सितंबर को भेजा जायेगा। ज़ब पहले वाले वापिस आ जायेंगे तथा जिनको कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री मे दवाइयां दी गई। इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। इस कैम्प मे मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच मुफ्त मे की गई,प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया की हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जायेगा। संजय सिंगला ने बताया की आज इस कैम्प मे  218  मरीजों ने जाँच करवाई। जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके। इस मौक़े पर समिति के प्रधान टीकाराम मित्तल, महामंत्री ओ डी गर्ग, उपप्रधान संजय सिंगला, पवन अग्रवाल,पवन गुप्ता, कैम्प इंचार्ज प्रदीप गोयल, दयाराम जैन, एडवोकेट अरविन्द मित्तल,डॉक्टर राजेश गुप्ता,अशोक गर्ग, डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, डॉक्टर जितेंदर सिंह,ऑप्टिमेट्रीस्ट शाहनवाज़,मनीष त्रिपाठी,नेहा सिंह, सलोनी पांडे,चिराग गोयल, सूर्यवान तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker