हरियाणा

जिला में जिला परिषद के 24, ब्लॉक समिति के 192 सहित 315 सरपंचों व 3372 पंचों ने ली शपथ

सोनीपत, 03 दिसंबर।  जिला में पंचायती राज संस्थाओं के नवनियुक्त 24 जिला परिषद, 192 ब्लॉक समिति सदस्यों सहित 315 सरपंचों तथा 3372 पंचों का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के तहत पंचों व सरपंचों को गांवों, ब्लॉक समिति सदस्यों को ब्लॉक तथा जिला परिषद के सदस्यों को जिला स्तर पर उनके पद की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान चंडीगढ़ से सीधे प्रसारण माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सभी जनप्रतिनधियों को बधाई देते हुए उन्हें ग्रामीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में पंचायती राज संस्थाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। पंचायतों की गौरवशाली परम्परा रही है, देश की एकता व अखंडता में इन पंचायतों का अह्म रोल है। पंच को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों में शांतिपूर्णरूप से चुनाव संपन्न हुए। नागरिकों को तीन चरणों में दो-दो दिन मतदान का मौका दिया गया। पहले दिन जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्य तथा दूसरे दिन पंच व सरपंचों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि 71 हजार 696 जन प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, उनमें से 40 हजार 500 निर्विरोध चुने गए हैं, जो लोकतंत्र में सहमति को मजबूती प्रदान करते हैं। प्रदेश में 1770 पंचायती राज संस्थाओं के पद खाली रह गए है, इनका भविष्य में चुनाव करवाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम पंचायतों को गांव की सरकार बताते हुए कहा कि ये ग्रामीण विकास की धूरी है। उन्होंने दोहराया कि शहरों की तर्ज पर गांवों का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। स्वच्छ छवि व पढ़ी लिखी पंचायतें चुनकर आई हैं, जो विकास में भागीदार बनेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पढ़ी लिखी पंचायतों को चुनने के लिए उनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट ने भी अन्य राज्यों को निर्देश दिए कि हरियाणा प्रदेश की तरह पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जन प्रतिनिधियों के पढ़ाई का संसोधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको हक प्रदान किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। पंचायतों को स्टॉम्प ड्यूटी और बिजली बिल पर सेस लगाकर उनको वित्तीय रूप से मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में सर्वसम्मति से पंचायत बनी है उनको 11 लाख रुपये, सर्वसम्मति वाले पंचों को 50 हजार रुपये, जिला परिषद को 5 लाख रुपये व ब्लॉक समिति सदस्यों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इस वर्ष 300 करोड़ रुपये इस योजना के तहत दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करे। रोटी, कपड़ा और मकान तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान सबको मिले, इसके लिए जन प्रतिनिधि काम करें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सभी जन प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी और कहा कि वे गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए काम करें। सरकारी योजनाओं व विकास को करवाने के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण विकास में नारी शक्ति को ज्यादा महत्व दिया है और 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देकर उसको बराबर का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार जिस प्रकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है, जन प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में इस नीति पर चलकर काम करें।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्राम पंचायतों को छोटी सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास में छोटी सरकार का बड़ा महत्व है। गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विस्तृत योजनाएं बनाकर गांवों को विकास करवाए, सरकार उन्हें हरसंभव वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएंगी। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों का एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभाग द्वारा करवाया जाएगा, जिसमें उन्हें विभागीय नीतियों, पंचायती राज एक्ट व वित्तीय शक्तियों व कार्यों बारे जानकारी दी जाएगी। 

शपथ ग्रहण समारोह के अंतगर्त जिला परिषद सदस्यों को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने पद की शपथ दिलाई और गन्नौर खण्ड पर एसडीएम गन्नौर सुरेन्द्र दून, गोहाना व मुण्डलाना खण्ड पर एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, कथूरा खण्ड पर बीडीपीओ गन्नौर अंकिता वर्मा, खरखौदा खण्ड पर एसडीएम खरखौदा ज्योति मित्तल, मुरथल खण्ड पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 सुशील, राई खण्ड पर एमडी शुगर मिल सोनीपत अनुपमा मलिक तथा सोनीपत खण्ड पर नगराधीश डॉ0 अनमोल पंचायत समिति के सदस्यों को शपथ दिलवाई।

अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने जिला परिषद के नव-निर्वाचित सदस्यों से गांवों के विकास में सहयोग के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों के खात्मे के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला में नशा के विरूद्ध चलाए गए अभियान में जन प्रतिनिधि अपना सहयोग दें। पराली प्रबंधन में भी जागरूकता लाए और पर्यावरण शुद्धि के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों ने आप सभी सदस्यों पर विश्वास दिखाकर आपको चुनाव में जीत दिलवाई है और आपको इस कुर्सी पर बैठने के लायक बनाया है। लोगों के इसी विश्वास पर खरा उतरते हुए आप सभी सदस्य भी लोगों की भलाई व विकास के लिए कार्य करें। ताकि उन्हें ये अहसास हो सके कि उन्हें एक अच्छे व ईमानदार सदस्य का चयन किया है। उन्होंने कहा कि आज आपने अपने पद को ग्रहण करते हुए जो शपथ ली है उसे हमेशा याद करें और अपने पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से कार्य करें।

इस मौके पर डीडीपीओ राजपाल सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से अधीक्षक नरेन्द्र दहिया सहित नव-निर्वाचित जिला परिषद के सदस्य व उनके परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker