हरियाणा

अमित शाह की रैली में आम जनमानस के हक में विरोध दर्ज कराएगी आम आदमी पार्टी : देवेन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष

गोहाना 21 जनवरी भारत देश अपने किसान, जवान और अपने पहलवानों के कारण विदेशों के अंदर छाप बनाए हुआ है लेकिन आज इस भारत देश के अंदर बीजेपी सरकार ने व्यापारियों बेरोजगार युवाओं मजदूर वर्ग मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखने वालो के साथ-साथ हमारे देश के किसान, जवान और अब पहलवान सब की कमर तोड़ दी है। यह बात आम आदमी पार्टी सोनीपत के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने गोहाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। देवेंद्र गौतम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के एक खेल मंत्री पर एक एथलेटिक्स खिलाड़ी द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अब बीजेपी सरकार के सांसद व WFI अध्यक्ष बृजमोहन द्वारा ओलंपियन महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगना शर्मनाक व निंदनीय घटना है। 

आम आदमी पार्टी देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार से मांग करती है कि पहलवानों की मांगों को मानते हुए तुरंत फेडरेशन को भंग करे ओर आगे की रणनीति देश के सभी वरिष्ठ महिला व पुरुष पहलवानों से सलाह मशवरा करके ही उनके हित में बनाएं।

दूसरी मांग है की आरोपित मंत्री संदीप सिंह व सांसद बृजमोहन को तुरंत प्रभाव से उनको पद मुक्त किया जाए व कानूनी क्रिया अपनाते हुए गिरफ्तार कर तफ्तीश में शामिल करें ताकि आम जनता को भी विश्वास रहे कि कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह सरकार में बैठा हुआ कोई मंत्री हो या आम जनमानस।

तीसरी मांग यह है कि फेडरेशन का चीफ उसी खेल से संबंधित रखने वाले किसी भी वरिष्ठ महिला या पुरुष को बनाया जाना सुनिश्चित करें।

चौथी मांग है की सभी नवनियुक्त पंचायतों पर ईटेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के फरमान को तुरंत प्रभाव से वापस ले व गांव के विकास में सरपंचों का सहयोग करते हुए सभी गांव में विकास कार्य करवाए जाए।

अगर समय रहते इन मांगों पर विचार नहीं किया गया आम जनमानस के हित को ध्यान में रखते हुए उन पर फैसला नहीं लिया गया तो 29 जनवरी को गोहाना में प्रस्तावित देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का विरोध किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सोनीपत का पूरा परिवार आम जनमानस के साथ मिलकर रैली स्थल पर पहुंचकर काले झंडो के साथ हरियाणा सरकार व देश के गृहमंत्री का स्वागत किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संपूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।

इस दौरान प्रेस वार्ता में मौजूद नगर परिषद गोहाना से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके अशोक जैन व शिवकुमार रंगीला  रतनलाल ठेकेदार खरखोदा, कार्यकारी जिला सचिव मोहित अग्रवाल, युवा नेता रवि भैंसवाल, रामपाल हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker