बिहार

हृदय रोग से पीड़ित आरती को मिला नया जीवन

– पढ़ाई के साथ अपना दैनिक कार्य भी कर लेती है, अब नहीं है कोई परेशानी

मोतिहारी,16अगस्त। जिले में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत तीन वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के हृदय रोग से पीड़ित दर्जनों बच्चों का राज्य सरकार द्वारा मुफ्त इलाज कराया जा चुका है।

जिले के आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के जीवधारा निवासी 16 वर्षीय आरती कुमारी को भी नया जीवन मिला है। आरती के हृदय का इलाज अहमदाबाद के सत्यसाई हॉस्पिटल में हुआ। इलाज के बाद आरती पढ़ाई के साथ अपना दैनिक कार्य भी बखूबी कर रही है।

आरबीएसके जीवधारा के डॉ मन्नान ने बताया कि आरती कुमारी बचपन से ही हृदय में छेद के रोग से पीड़ित थी। उसे किसी कार्य को करने में कमज़ोरी महसूस होती थी। कई बार दिन में चक्कर आते थे, घबराहट और बेचैनी महसूस होती थी। उसके माता पिता को उसके हृदय रोग की गम्भीरता के विषय में पूरी तरह आभास नहीं था। आरती के माता-पिता ने सामान्य बीमारी समझ उसका कई जगह इलाज कराया। बाद में जब आरबीएसके टीम ने सरकारी स्कूल में इसका निरीक्षण किया तब उसे हृदय में छेद संबंधी समस्याओं की जानकारी हुई। फिर स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों ने उसके माता से सम्पर्क कर जिला स्तर के चिकित्सकीय टीम द्वारा उसकी स्क्रीनिंग की गई। जिसमें हृदय में छेद की जानकारी मिलने पर उसे पटना आईजीआईएमएस रेफर किया गया। वहां पर सारी जांच प्रक्रिया के बाद पुनः पटना से अहमदाबाद भेजा गया।

आरती की मां शीला देवी और पिता मुन्ना महतो ने बताया कि हम लोगों को आरबीएसके चिकित्सकों एवं राज्य सरकार द्वारा बहुत बड़ी सहायता मिली है। वरना आरती का इलाज नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने खुद से दिल्ली एम्स में इलाज का प्रयास किया, परन्तु खर्च सुनकर असफल रहे।

आरबीएसके डीसी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि बच्ची के इलाज के साथ ऑपरेशन में होने वाले सारे खर्च के अलावा हवाई जहाज के टिकट, अहमदाबाद में खाने से लेकर रहने तक का सारा इंतजाम सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा,यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अब मेरी बेटी के दिल में छेद की बीमारी का इलाज सम्भव हो सकेगा।वहीं दसवीं की छात्रा आरती ने बताया कि दिल का इलाज कराकर पूरी तरह से सुरक्षित हूं। अब मैं अपना सारा गृह कार्य खुद कर लेती हूं। अब मुझे कोई परेशानी नहीं होती है।

सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना राज्य में वरदान साबित हो रही है। इसके तहत 34 तरह की बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker