बिहार

अभाविप के 36 सदस्यीय जीडी कॉलेज इकाई का गठन, प्रहलाद बने कॉलेज अध्यक्ष

बेगूसराय, 25 सितम्बर। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यों में धार देने के लिए इकाई गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में आज जीडी कॉलेज इकाई का गठन किया गया, जिसमें 36 कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद संगठन में विभिन्न दायित्व दिए गए हैं।

जिसमें अध्यक्ष प्रहलाद, उपाध्यक्ष सत्यम, रोशन, सरस्वती, अंकित, कॉलेज मंत्री कौशिक झा, कॉलेज सह मंत्री उज्जवल, निधि जयसवाल, कृष्णा, कोमल, कोषाध्यक्ष मानस, सोशल मीडिया विक्रम, मीडिया प्रभारी राहुल, कला मंच प्रमुख मंगल माधव, एसएफडी प्रमुख आलोक, अंकित, एसएफएस प्रमुख सुमन, खेल प्रमुख अभिनव (मोहित), खेल सह प्रमुख रवीश, कन्हैया, एनसीसी प्रमुख संजीत, एनएसएस प्रमुख कन्हैया, एनएसएस सह प्रमुख नीतीश, यूजीसी छात्रावास प्रमुख पुष्कर, पुस्तकालय प्रमुख लक्ष्मण एवं स्वाध्याय मंडल कृष्ण मोहन सहित अन्य विभिन्न पद पर कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार विगत एक वर्ष के दौरान जीडी कॉलेज इकाई ने कई शानदार कार्यक्रम एवं शैक्षणिक आंदोलन संपन्न करके महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं नीतिगत समस्याओं के समाधान में महती भूमिका निभाई यह सराहनीय है। नई इकाई और भी बेहतर कार्य करें, इसका प्रयास किया जाना चाहिए। नगर अध्यक्ष डॉ. राजा जीत एवं जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान के बाद नई इकाई का गठन करती है। सदस्यता अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने महत्तम प्रयास किए, इसी का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी एवं सशक्त कॉलेज इकाई का गठन हो रहा है। संगठन आश्वस्त है कि नई इकाई के सभी मेहनती एवं जुझारू कार्यकर्ता संगठन को महाविद्यालय परिसर के अंदर और भी मजबूत करेंगे।

नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं छात्र नेता आदित्य राज ने कहा कि जिस प्रकार महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद अपने स्वच्छ चरित्र एवं छात्र हितैषी कार्यों को लेकर चर्चा में रहती है तथा प्रशासनिक एवं आर्थिक कार्यों में पारदर्शिता के लिए संघर्षरत रहती है, इसके परिणाम स्वरूप ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा हमारे संगठन में सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं। परिणाम है कि पुस्तकालय, छात्रावास, खेलकूद, कला मंच, पर्यावरण हितार्थ कार्य, सेवा कार्य सहित विभिन्न आयामों के अच्छे कार्यकर्ता हमसे जुड़कर कार्य करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker