हरियाणा

आईआईटी के एक्सटेंशन सेंटर में 30 जुलाई को होगा अकेडमिक आउटरिच डे का आयोजन

– तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण करेंगे शुभारंभ


– राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में करेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण


सोनीपत, 29 जुलाई। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित आईआईटी दिल्ली के एक्सटेंशन सेंटर (प्लाट नंबर-50) में 30 जुलाई को अकेडमिक आउटरिच-डे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तकनीकी तथा उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। अकेडमिक आउटरिच-डे का शुभारंभ सुबह 09:00 बजे मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण करेंगे। इसके उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण सुबह 11:00 बजे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (पोलिटेक्निक) सोनीपत में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लोकार्पित करेंगे। यह जानकारी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker