हरियाणा

जनभावना के अनुरूप ग्रामीणों के हित में फैसला ले सरकार : कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली को लेकर चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे विधायक

हिसार कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। आदमपुर के ग्रामीणी पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठकर अपने गांव को नगरपालिका से बाहर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। सरकार को जनभावना के अनुरूप ग्रामीणों के हित में फैसला लेना चाहिए।

कुलदीप बिश्नोई रविवार को आदमपुर ग्राम पंचायत बहाली की मांग पर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका समर्थन कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात हो चुकी है। वें उनसे पुन: अनुरोध करके ग्रामीणों की मांग के बारे में अवगत करवाएंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि आदमपुर को नगरपालिका की बजाय ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। पिछले 36 दिनों से लगातार ग्रामीणों द्वारा आदमपुर गांव को नगरपालिका से निकलवा कर दोबारा ग्राम पंचायत बहाल करने लिए नगरपालिका कार्यालय आदमपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार इस ओर से मूकदर्शक बनी हुई है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर को नगरपालिका में सरकार द्वारा बिना कोई राय मशवरा लिए शामिल कर दिया गया है जिससे गांव की संस्कृति व गांव का जल जंगल जमीन सब कुछ खतरे में है। उन्होंने कहा कि पूरे आदमपुर गांव में एक भी व्यक्ति नगरपालिका के पक्ष में नहीं है, क्योंकि नगरपालिका बनने से ग्रामीणों को तरह-तरह के टैक्सों का सामना करना पड़ेगा।

इसके अतिरिक्त और भी अनेक ऐसे कई कारण है, जिससे ग्रामीण नगरपालिका के पक्ष में नहीं है। सरकार को चाहिए कि लोगों की भावनाओं को समझे और आदमपुर को दोबारा से ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर उनके साथ रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, राजाराम खिचड़ व सतेन्द्र भांभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker