हरियाणा

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

– गोहाना रोड़ स्थित पुलिस लाईन में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

– जिला में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए निर्धारित की अधिकारियों की ड्यूटियां

– 13 से 15 अगस्त तक जिला में मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाए अपने-अपने भवनों पर लगाएं तिरंगा झंडा – शांतनु शर्मा

– अतिरिक्त उपायुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आमजन से की अपील, इस कार्यक्रम में सभी जिलावासी मिलकर करें पूरा सहयोग

सोनीपत, 27 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व है और केन्द्र एवं राज्य सरकार 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस आजादी के अमृत महोत्सव में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा ने यह निर्देश बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं अपने-अपने भवनों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएं और तिरंगा झंड़े की मर्यादा का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।  

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह गोहाना रोड स्थित पुलिस लाईन में आयोजित किया जाएगा। उन्हांने बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, अस्थाई शौचालय तथा भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग को बैरिकेटिंंग, व मुख्य स्टेज की मुरम्मत इत्यादि करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को गोहाना रोड़ स्थित शहीद स्मारक व शहर की साफ-सफाई करवाने की जिम्मेवारी सौंपी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समारोह में प्रस्तुत होने वाले वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों को तैयार करवाने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, गृह रक्षी विभाग के अधिकारियों को परेड के लिए टुकडियों की तैयारी तुरंत शुरू करवाने के निर्देश दिये। समारोह स्थल पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को रोकने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी तथा डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होने पूर्व की भांति शहर में संबंधित विभागों के अधिकारी भव्य द्वार स्थापित करवाएं। समारोह को और भव्य बनाने के लिए समारोहस्थल के मुख्य मार्ग पर झंडे इत्यादि भी लगवााएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन कर्मियों ने ड्यूटी से हटकर सामाजिक सरोकार से जुड़े सराहनीय कार्य किये है वे उनके नामों को भिजवाएं और उसमें यह भी उल्लेख करें कि कर्मचारी ने क्या सरहानीय कार्य किया है। उसे स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित करवाया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारी (ना०) शशि वसुंधरा को निर्देश दिए कि सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समारोह स्थल का दौरा करें और पुलिस लाईन में पेंट, मुरम्मत, बिजली, शौचालय, पेयजल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को चैक करें और यदि कोई कमी है तो उसे तुरंत ठीक करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सोनीपत शशि वसुंधरा, डीएसपी विरेन्द्र सिंह,  एमडी शुगर मिल डॉ अनुपमा, जीएम रोडवेज राहुल जैन, सचिव रेड क्रॉस गौरव, सचिव मार्केट कमेटी जितेन्द्र, जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी डीपीएस बधवार, जिला खेल अधिकारी शर्मिला, जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker