सोनीपत की 220 आंगनवाडिय़ों को प्ले स्कूल में परिवर्तित कर 1 अप्रैल से करेेेंगे दाखिले प्रारंभ 

-हरियाणा सरकार का पूर्व प्राथमिक शिक्षा का अभिनव प्रयास-उत्सव के रूप में आंगनवाडिय़ों में स्कूल रेडीनेस मेले का आयोजन-उपायुक्त ललित सिवाच ने शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों को किया प्रोत्साहित- प्ले स्कूलों में दाखिला दिलाकर बच्चों को दें मजबूती नींव: उपायुक्त

 सोनीपत,

      नौनिहालों के स्वर्णिम भविष्य व बेहतरीन शिक्षा की मजबूत  नींव रखने के लिए सोनीपत की 220 आंगनवाडिय़ों को प्ले-स्कूल में तब्दील किया गया है, जिनमें दाखिला प्रक्रिया 1 अप्रैल से प्रारंभ की जा रही है। प्ले-स्कूलों में नन्हें-मुन्नों के दाखिले के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन सभी केंद्रों में गुरूवार को स्कूल रेडीनेस मेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ललित सिवाच ने शुभकामनां देते हुए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने बच्चों को इन प्ले-स्कूलों मेंं दाखिला दिलाकर योजना का पूर्ण लाभ उठायें।  आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में परिवर्तित कर हरियाणा सरकार ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा का अभिनव प्रयास किया है। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि कहा कि 01 अप्रैल से सभी प्री-स्कूलों व आगंनवाडियों में प्री-स्कूल शिक्षा को औपचारिक तरीके से शुरू किया जा रहा है। इसके तहत ही सभी चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्कूल रेडीनेस मेलों का आयोजन किया गया। संबंधित विभाग द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि इसकी मॉनिटरिंग तकनीकी माध्यम से की जा सके। उन्होंने बताया कि इन मेलों में अभिभावकों के साथ आए 03 से 06 वर्ष के बच्चों का खेल-खेल में सरल तरीके से आंकलन कर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। मेले में लगे स्टॉल में छोटे बच्चों के विकास से संबंधित गतिविधियां करवाई गई, जिनमें बच्चे के शारीरिक, मानसिक, भाषा, पूर्ण गणित, सामाजिक और भावनात्मक क्षेत्रों पर प्रकाश डाला जा सके। इन मेलों का उद्देश्य पूर्व प्राथमिक शिक्षा के प्रति अभिभावकों और समुदाय को जागरूक करना ताकि सभी वर्गों के बच्चों को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीन कुमारी ने बताया कि सभी चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों में स्कूल रेडीनेस मेलों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इन चिन्हित केंद्रों को ही प्ले-स्कूलों में तब्दील किया गया है। मेलों के माध्यम से प्ले स्कूलों की जानकारी दी गई। इन आंगनवाड़ी केंद्रों को किया गया प्ले स्कूलों मे परिवर्तित: सोनीपत के 220 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में परिवर्तित किया गया है। इनमें आर-1 ब्लॉक के तहत माछरी, चटियाओलिया, सांदल कलां, सांदल खुर्द, गुहना, मोहाना, नैना तातारपुर, जुआं, जुआं-2, जुआं-3, दोदवा, दोदवा-2, भठगांव, जाजी, आर-2 ब्लॉक के अंतर्गत देवडू, बैंयापुर खुर्द, हरसाना, जैनपुर, नांदनौर, मुकीमपुर, मुरथल, मुरथल-2, मुरथल-3, टिकोला, फाजिलपुर, रायुपर, भदाना, ककरोई व बड़ौली, अर्बन ब्लॉक के तहत बाबा कालोनी, डेहा बस्ती, कबीरपुर, लाल दरवाजा, महावीर कालोनी, पटेल नगर, प्रेम नगर, राजेंद्र नगर, राम नगर, सुंदल मौहल्ला, विजय नगर, विकास नगर, वेस्ट राम नगर, गांधी नगर व सिक्का कालोनी शामिल हैं। गन्नौर ब्लॉक के अंतर्गत खेड़ी गुर्जर, पुरखास धीरान, पांची, सरढ़ाना, नया बांस, तेवड़ी, माजरी, गन्नौर रूरल, गढ़ी कलां, बांय, पांची-2, उद्देशीपुर, खेड़ी गुर्जर-2, शाहपुर तगा, शेखपुरा, बलि कुतुबपुर, पबनेरा, दातौली, खेड़ी गुर्जर-3, सिटावली, गुमड़, गन्नौर रूरल-2, खेड़ी तगा, दातौली-2, कामी, भुर्री, शाहपुर तगा-2, गुमड़-2, तेवड़ी-2, पुगथला, मोई, कैलाना, सरढ़ाना-2, ग्यासपुर, बड़ौत, बांय-2, अगवानपुर, पांची जाटान, कुराड़, बेगा, रसूलपुर, धतूरी, घसोली, खेड़ी दमकन सम्मिलित हैं। गोहाना,कथूरा व मुंडलाना की निम्र आंगनवाड़ी रही शामिल: गोहाना खंड के अंतर्गत मोई हुडा, लाठ, रभड़ा, यूके खेड़ी, रिवाड़ा, खानपुर कलां, कासंडी, जौली, कटवाल, जसराना, एसपी माजरा, गौतम नगर, इंद्रगढ़ी, बलराज नगर, देवीपुरा, धर्मपुरा बस्ती, माहरा, नगर, बड़ौता तथा कथूरा खंड के तहत छिछड़ाना, कहलपा, भावड़, ठसका, घड़वाल, धनाना, छपरा, आहुलाना, निजामपुर, भंडेरी तथा मुंडलाना खंड के तहत बिचपड़ी, जवाहरा, खंदराई, ईसापुर खेड़ी, चिड़ाना, नूरनखेड़ा, कोहला, एपी माजरा, बुटाना कुंडू, शामड़ी और राणा खेड़ी की आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं। इनमें कुछ गांवों में दो से तीन आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।  खरखौदा और राई खंड के आंगनवाड़ी केंद्र: खरखौदा खंड के अंतर्गत पाई, रोहणा, थाना कलां, गोरड़, खेड़ी दहिया, सिलाना, वार्ड-4, खांडा, आनंदपुर, थाना खुर्द, फरमाना, बरोना, रिढाऊ, झरोठी, सिसाना-2, सेहरी, रामपुर, बिधलान, मंडोरा, रोहट, तुर्कपुर, कुंडल, निजामपुर माजरा, वार्ड-2 व वार्ड-9, तुर्कपुर, फिरोजपुर, मटिंडू, जागसी और राई खंड के तहत कुंडली, बारोटा, जाखौली, जगदीशपुर, राई, सेवली, प्रीतमपुरा, सबोली, पतला, खेवड़ा, सफियाबाद, मनोली, झुंडपुर, जांटीकलां, बढ़मलिक, नांगल कलां, अटेरना, बिंदरौली, भैरा बांकीपुर, जाजल टोंकी, राई, जठेड़ी और बढख़ालसा को सम्मिलित किया गया है। इनमें कुछ गांवों में दो से तीन आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।  -डीआईपीआरओ: स्पै:-06                                               000000000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker