हरियाणा

चुनाव का बिगुल बजने के बाद उतरे जिला परिषद के लिए मैदान में उतरें

बापौली, 28 अक्तूबर : पंचायती चुनाव का बिगल बजने के बाद बापौली ब्लॉक समिति के पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक ने जिला परिषद वार्ड न.12 से चुनाव में उतरकर सबके समीकरणों को बिगाड दिया है। जो उम्मीद्वार तीन से चार वर्षो से मैदान में उतर कर वोट मांग रहे थे उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई है। क्योकि पूर्व चैयरमेन चौधरीयों की बजाए आम गरीब जनता से पैर पकड कर बिना भेदभाव के वोट मांग रहे है। उनके इस तरीके से सभी के समीकरण बिगडते नजर आ रहे है। बता दे कि पूव्र चैयरमेन अनील कौशिक ने बापौली ब्ब्लांक समिति के चैयरमेन बन जाने के बाद भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लडाई शुरू कर दी थी और आम जनता के हक के लिए हर समय तैयार रहते थें। जिसके कारण नेता व चौधरी उसके खिलाफ हो गए थें, लेकिन आम जनता का उनको भारी सख्या में समर्थन मिला था।
बाक्स
हर गरीब के सीधें पैरों में जाकर मांग रहे वोट मांगने से पसीज रहा मन
पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक द्वारा जिला परिषद पद के लिए हर गरीब व्यक्ति के पैरों में जाकर आर्शिवाद लेने और वोट मांगने के तरीके से आम जन का मन पसीज रहा है और मांत्र 15 दिन की कडी मेहनत ने उन्हे टक्कर में लकार खडा कर दिया है। इतना ही नही बल्कि चैयरमेन रहते समय भी अगर उनके पास कोई आता था तो वो पहले उसके पैर छूते थें और उसके बाद काम करते थेद्व जिसका उन्हे पूरा समर्थन मिल रहा है।
बाक्स
विधायक के पम्प के साथ लगते खेतों में विशाल रैली कर बनाई थी छाप
पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक ने बापौली ब्लांक समिति का चैयरमेन रहते समय वर्तमान व तत्कालीन विधायक धर्मसिहं छौक्कर के पट्रोल पम्प के साथ लगते कई एकड खेतों में कुल्दीप बिश्राई की रैली आयोजित कर अनोखी छाप बनाई थी। और पूरें हरियाणा के अंदर उक्त रैली की चर्चा जोरों से चली थी। भाजपा के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी उक्त रैली में मौजूद थें।
बाक्स
खंड से भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर मांग रहे वोट
पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक खंड से भ्रष्टचार को मिटाने के नाम पर वोट मांग रहे है। कौशिक ने चैयरमेन रहते समय बीडीपीओ कार्यालल, तहसील कार्याल, आंगनावाडी विभाग, स्कूल आदि अनेकों जगह छापेमारी कर खंड को भ्रष्ट्राचार मुक्त करने का प्रयास किया था। उनकी इस दमदार छापेमारी से बापौली खंड चैयरमेन जिला ही नही बल्कि प्रदेश के अंदर छा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker