दिल्लीराष्ट्रीय

गरीब छात्रों को नीट परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए एएमडी-40 कार्यक्रम लांच

– एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स और टैलेंट जोन एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दी जाएगी कोचिंग

नई दिल्ली, 18 जुलाई। नीट के क्षत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले देश के डॉक्टरों के प्रमुख संगठन एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स (एएमडी) ने एक नया कार्यक्रम एएमडी-40 लांच किया है। अबुल फजल एन्क्लेव में टैलेंट जोन एकेडमी की बैठक में लांच किये गए इस कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त कोचिंग और फूडिंग-लॉजिंग सुविधा देकर नीट की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम डॉक्टर्स एक ऐसा संगठन है जिसमें पूरे भारत के 450 प्रसिद्ध और प्रमुख डॉक्टर सदस्य हैं। यह संगठन चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। डॉ. (प्रो.) अहमद अब्दुल-हई (पारस एचएमआरआई अस्पताल पटना में सर्जन) और आईपीएस अभयानंद (पूर्व डीजीपी बिहार और सुपर 30 के संस्थापक) एएमडी अकादमी के मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक हैं।

एएमडी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की शिक्षा के लिए बिहार में पिछले दो वर्षों से एएमडी-2020 नामक एक कार्यक्रम चला रहा है जो पूरी तरह से निःशुल्क है। इसके दिल्ली चैप्टर के लिए अब इस संस्था ने टैलेंट जोन एकेडमी के सहयोग से एएमडी-40 प्रोग्राम लॉन्च कर रही है। टैलेंट जोन एकेडमी भी कोचिंग और शिक्षा में एक अग्रणी नाम है जो छात्रों को नीट और आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कराती है। इसके संस्थापक और निदेशक आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट इंजीनियर वसीम अहमद हैं। इस अकादमी की फैकल्टी सदस्य बेहद समृद्ध और अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आते हैं और ज्यादातर आईआईटी जैसे प्रसिद्ध संस्थानों के पूर्व छात्र हैं।

एएमडी-40 कार्यक्रम के तहत आगामी 7 अगस्त 2022 को एक अखिल भारतीय छात्रवृति टेस्ट के जरिए पूरे भारत से 40 छात्रों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 40 छात्रों को भोजन और रहने सहित मुफ्त एनईईटी कोचिंग दी जाएगी। इच्छुक छात्र www.amd40.com/register पर अपना फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 अगस्त है। इस कार्यक्रम की कक्षाएं टैलेंट जोन एकेडमी में लगेंगी।

उन्हें सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी प्रदान की जाएगी, जो उन्हें उत्कृष्टता की कला से इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। कार्यक्रम के लॉंचिंग अवसर पर दिल्ली के बेहतरीन 25 डॉक्टरों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker