राष्ट्रीय

चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी: अमित शाह

रायपुर, 27 अगस्त। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से तय शेड्यूल के मुताबिक शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर दोपहर 2:20 पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे नया रायपुर स्थित एनआईए के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए रवाना हो गए।

रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज पोला लोक पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य मिला। दोपहर रायपुर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 94 फीसदी आपराधिक वारदात सुलझाने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा, “ये भव्य भवन एनआईए की बढ़ती साख और बढ़ते हुए दबदबे का प्रतीक है। एनआईए की स्थापना को ज्यादा समय नहीं हुआ है। एनआईए ने अल्पकाल में ही पूरे विश्व में उत्तम कार्य की मान्यता प्राप्त की है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी एजेंसी को उभरने, साख बनाने और परिणाम लाने में लंबा समय लगता है। एनआईए ने अल्प समय में ही काम में बेंचमार्क स्थापित किया है। यह देश के लिए गौरव की बात है। दोष सिद्धि के मामले में एजेंसी ने गोल्ड मानक स्थापित किये हैं। यह 94 प्रतिशत है। ऐसे मामलों में जहां षड्यंत्र देश के बाहर होते हैं और घटना यहां होती है। उसके बाद भी षड्यंत्र का पूरा जाल खोलकर निकालना और नष्ट करने में इस एजेंसी ने विशेषज्ञता हासिल कर ली है। इसको पिछले तीन साल में एक फेडरल क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बनाने का भरसक प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में 10 राज्यों में एनआईए ने अपने काम का विस्तार किया है। तीन साल में 18 राज्यों में अपनी पहुंच को मजबूत कर लिया है। वहां शाखाएं खोली गई हैं। देश में नए चुनाव आने से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति दिखाई देती है। आतंकी गतिविधियां कम हुई हैं। वामपंथी उग्रवाद का मूल नष्ट करने का काम मोदी सरकार ने किया है। 2021 में केवल 509 घटनाएं हुईं। अब सिर्फ 86 जिलों में माओवादी घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं। पहले ये 120 जिले थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत कम अंतराल में केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात हो रही है। बहुत सी बातें क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुईं, बहुत से फैसले हुए जिसके लिए गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं। एनआईए की जिम्मेदारी बड़ी है। उसकी विश्वसनीयता सभी मानते हैं लेकिन कई मामलों के साथ झीरम घाटी और भीमा मंडावी की हत्या की जांच अभी भी पेंडिंग है। माओवाद हाे अथवा आतंकवाद हो, वे मानवता के दुश्मन हैं। उनके खिलाफ सभी को सहयोग करना चाहिए। माओवादी समस्या हमको विरासत में मिली थी। हमें संतोष है कि नक्सलवाद को बहुत पीछे ढकेलने में सफल रहे हैं। इसके लिए राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बलों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का योगदान रहा है। यह कहना कठिन है कि उनका उन्मूलन कब तक होगा लेकिन यह निश्चित है कि जल्दी ही छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद खत्म होगा। एनआईए भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहे।

मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी थे। इस अवसर पर एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker