राष्ट्रीय

असम बाढ़ः राज्य के 27 जिले अभी भी प्रभावित, पिछले 24 घंटे में गई 4 लोगों की जान

गुवाहाटी, 25 जून । असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। राज्य के 27 जिलों के 2,894 गांवों की कुल 25,10,989 आबादी अभी भी बाढ़ से प्रभावित है। वहीं पिछले 24 घंटे में बाढ़ से 04 लोगों की जान चली गई।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने शनिवार को बताया कि सभी सरकारी एजेंसियों के साथ राज्य के गंभीर रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त संसाधनों के साथ राहत और सहायता कार्य को तेजी किया जा रहा है। राज्य में प्रभावित जिले विशेषकर बराक घाटी के कछार की स्थिति अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है। असम सरकार के मंत्रियों के नेतृत्व में गठित और वरिष्ठ सचिवों द्वारा समर्थित टीमें असम में भीषण बाढ़ के बाद हुए नुकसान के आकलन की निगरानी के लिए शीघ्र ही राज्य में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

ईटानगर और भुवनेश्वर के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों के साथ भारतीय सेना, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन कर्मी, पुलिस बल और आपदा मित्र स्वयंसेवक, एनडीआरएफ टीम बचाव कार्यों, राहत एवं सामान वितरण में जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

शनिवार को गुवाहाटी और जोरहाट से कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर के लिए चावल, पैकेज्ड पेयजल, भोजन के पैकेट, पशुओं के लिए गेहूं की भूसी आदि सहित 57.55 मीट्रिक टन वस्तुओं का हवाई परिवहन किया गया।

बाढ़ से संबंधित तथ्यों के अनुसार बाढ़ से अभी भी राज्य के 27 जिलों के 2,894 गांवों की कुल 25,10,989 आबादी प्रभावित हैं। इसी के साथ बाढ़ से अभी भी कुल 80346.28 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 04 लोगों की जान चली गई और अब तक राज्य में कुल 121 लोगों (बाढ़ में 104 और भूस्खलन में 17) की मौत हो चुकी है। सभी प्रभावित क्षेत्रों में 637 राहत शिविर और 259 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं। इन राहत शिविरों में कुल 2,33,271 बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं। बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार दिख रहा है क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों से पानी घट रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker