बिहार

बटोही ने किया ‘वैदेही अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव’ का आयोजन

सहरसा,27 नवंबर। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से बटोही तथा वैदेही कला संग्रहालय, सहरसा द्वारा 27- 29 नवम्बर, 2022 के बीच वैदेही अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव- लोक कलाओं का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन कलाग्राम(मत्स्यगंधा झील उत्तरी पथ), सहरसा में किया गया। समारोह का उद्घाटन रविवार को फ़िजी में भारत सरकार के पूर्व सांस्कृतिक राजनायिक प्रो. ओम प्रकाश भारती,मनोज पंडित भागलपुर से मंजूषा कला गुरु, दिनेश कुमार लोर्ड कृष्ण अकादमी के अध्यक्ष, कलकत्ता से कलागुरु मोनालिशा घोष तथा बटोही के सचिव महेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.)अशोक यादव, प्राचार्य पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश भारती ने कहा कि संग्रहालय हमारे परंपराओं का भविष्य है। इनका शैक्षिक मूल्य एवं महत्ता हमें समाज के समक्ष रखना होगा।बटोही द्वारा वैदेही कला अंतरराष्ट्रीय कला का आयोजन न केवल मिथिला की कला परंपराओं को प्रकाश में लगेगा बल्कि विदेशों में राम कथा पर आधारित कलारूपों को देखने और समझने का अवसर प्रदान करेगा। वैदेही कला संग्रहालय रामायण कला पर आधारित देश का पहला अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय है। प्रो. अशोक यादव ने कहा की यह महोत्सव मिथिला की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं के साथ रामकथा की व्यापकता को समझने का अवसर देगा, साथ ही आयोजक को साधुवाद कहा। मंच का संचालन पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के सहायक प्रोफेसर अजय अंकोला ने किया।

समारोह के प्रथम दिन गुरु मोनालिसा घोष, कोलकाता द्वारा जटायु मोक्ष नृत्य नाटिका, कला ज्योति, कोलकाता के कलाकारों द्वारा ओडिसी नृत्य तथा सृजन दर्पण के कलाकारों के द्वारा रंगकर्मी विकाश कुमार के नेतृत्व में जट्ट जट्टिन नृत्य की प्रस्तुति साथ ही कोलकाता से आई रचनाकार ने गौड़िय नृत्य की प्रस्तुति दी।जटायु नृत्य में भाग लेनेवाले कलाकारों में अतुषी, तनुश्री, अमित विश्वास, सिमरन चक्रवर्ती ने अपनी भूमिका से नृत्य को जीवंत बनाया। 28 नवम्बर सोमवार, 11 बजे से मंजूषा गुरु मनोज पंडित, भागलपुर द्वारा चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जायेगी । 29 नवम्बर, मंगलवार, 11 बजे से कलारूपों में रामकथा की व्यापकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। सहभागी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker