दिल्ली

भाजपा नहीं चाहती कि गरीबों को अच्छा इलाज और अच्छी शिक्षा मिले: आतिशी

नई दिल्ली, 02 जून । आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि देश के गरीबों को अच्छा इलाज और अच्छी शिक्षा मिले। इसी वजह से सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है और अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी है।

मोदी सरकार ने सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एंटी करप्शन ब्रांच, इनकम टैक्स विभाग, ईडी सहित सभी जांच एजेंसियों को कहा है कि किसी भी फर्जी मामले में मनीष सिसोदिया को फंसा कर लाओ। ईडी ने 2018 में सत्येंद्र जैन को आठ बार समन किया लेकिन कुछ नहीं मिला। चार साल से कोई सवाल नहीं किया और अब बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह पचता नहीं है। वह नहीं चाहते हैं कि हर गरीब को अच्छा इलाज और अच्छी शिक्षा मिले। उन्हें पता है कि दिल्ली मॉडल के माध्यम से राज्य दर राज्य में अरविंद केजरीवाल का स्वागत हो रहा है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। इसलिए फर्जी केस बार-बार किए जाते हैं।

विधायक आतिशी ने कहा कि “मैं भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को कहना चाहती हूं कि हम फर्जी केसों से डरने वाले नहीं हैं। यह पहली बार नहीं है कि जब केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी में फर्जी केस लगाए हैं। जब 2012 में आम आदमी पार्टी बनी तबसे लेकर 2020 तक केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 140 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। हमारे 52 विधायकों पर केस दर्ज किए गए हैं। सीबीआई ने मुख्यमंत्री के घर-ऑफिस के साथ उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन के घर पर रेड डाली।”

इनकम टैक्स विभाग ने कैलाश गहलोत के घर पर जाकर रेड डाली। दिल्ली पुलिस ने अहमदाबाद से विधायक गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया। दिनेश मोहनिया को एक प्रेस वार्ता के बीच में से उठा कर लेकर गए।

इतने सालों में सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एंटी करप्शन ब्रांच, ईडी के जरिए केंद्र सरकार ने हर संभव कोशिश की है आम आदमी पार्टी पर ऐसे फर्जी केस बनाने की। लेकिन आज तक एक भी मामले में आम आदमी पार्टी के कोई भी नेता पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है। हर बार जब यह मामले कोर्ट पहुंचे हैं तो कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा है कि बिना सबूत के यह केस कैसे दर्ज किया। बिना सबूत के आपने इनको क्यों गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker