राष्ट्रीय

 शिवालिक क्लास जंगी जहाजों पर लगेगी ब्रह्मोस मिसाइल, सरकार ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली, 11 जनवरी। केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना के शिवालिक क्लास फ्रिगेट में ब्रह्मोस मिसाइल लगाने के लिए मंजूरी दे दी है। आधुनिक हथियारों से सुसज्जित इन जहाज़ों से भारतीय सेना समुद्री लड़ाई के लिहाज से और ज्यादा मजबूत होगी। समुद्र से दागने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल के चार वैरिएंट्स हैं। युद्धपोत से दागी जाने वाली एंटी-शिप मिसाइल और लैंड-अटैक मिसाइल नौसेना के पास पहले से हैं। पनडुब्बी से दागी जाने वाली एंटी-शिप मिसाइल और लैंड-अटैक मिसाइल का भी सफल परीक्षण हो चुका है और जल्द ही नौसेना के जखीरे में शामिल होंगी।

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को पनडुब्बी, जहाज, विमान या जमीन, यानी कहीं से लॉन्च किया जा सकता है। वायु सेना के पास भी एयर अटैक वर्जन और भारतीय सेना के पास जमीन से जमीन पर हमले करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल है। पिछले साल तीनों सेनाओं ने अपने-अपने वर्जन की ब्रह्मोस मिसाइलों के परीक्षण करके भारत की बढ़ती ताकत का एहसास दुनिया को कराया है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल तीनों दिशाओं से हमला करने को तैयार है और इसके सभी संस्करण किसी भी समय दुश्मन के छक्के छुड़ा सकते हैं। अब देश का दुश्मन जमीन-आसमान या पानी कहीं से भी इसके वार से बच नहीं पाएगा।

प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत कुल सात जहाजों में से 04 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई (एमडीएल) में और 03 गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता (जीआरएसई) में बनाये गए हैं। पिछले तलवार श्रेणी के युद्धपोतों की तुलना में इन जहाज़ों को बेहतर स्टील्थ विशेषताओं और भूमि हमले की क्षमताओं के लिए डिजाइन किया गया है। एमडीएल और जीआरएसई में बने दो-दो यानी चार जहाज उदयगिरि, दूनागिरी, नीलगिरि, हिमगिरी 2019 से 2022 के बीच लॉन्च किए जा चुके हैं। यह अधिकतम 59 किमी प्रतिघंटा की गति से समंदर की लहरों को चीरते हुए दौड़ सकता है।

प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत निर्मित पांचवां जहाज ‘तारागिरी’ 11 सितंबर, 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में लॉन्च किया गया। इन जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने इन-हाउस डिजाइन किया है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत प्रोजेक्ट 17ए जहाजों के उपकरण और प्रणाली के 75% ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों को दिए जा रहे हैं। इन जहाजों में बेहतर स्टील्थ फीचर्स, अत्याधुनिक हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम हैं। 3510 टन वजनी यह जहाज 149 मीटर लम्बे और 17.8 मीटर चौड़े हैं। इन युद्धपोतों में एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए 2 ट्रिपल टॉरपीडो ट्यूब्स भी हैं, जो दुश्मन को ढेर करने के लिए काफी है। इन स्वदेशी युद्धपोतों पर 35 अधिकारियों के साथ 150 लोग तैनात किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker