राष्ट्रीय

अय्यप्पा स्वामी पर अभद्र टिप्पणी मामले में बसपा नेता गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

हैदराबाद, 31 दिसंबर। हिंदू धर्म के आराध्य स्वामी अय्यप्पा के जन्म रहस्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता बैरी नरेश को आज तेलंगाना पुलिस ने वारंगल में गिरफ्तार कर लिया। वह 3 दिन से फरार थे। वारंगल में उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के बाद उन्हें विकाराबाद जिले के कोडांगल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में परिगी सब-जेल भेज दिया गया।

अय्यप्पा स्वामी और भगवान राम व अन्य देवी देवताओं का अपमान करने के कारण नरेश की कोर्ट में पेशी के समय अय्यप्पा स्वामियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ही जेल के अंदर ले जाया गया।

राज्यभर में आज भी इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन हुए और अय्यप्पा सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने विभिन्न जिला पुलिस आयुक्तों को ज्ञापन सौंपा।

विकाराबाद में बहुजन समाज पार्टी की सभा में यू-ट्यूबर बैरी नरेश द्वारा अय्यप्पा स्वामी के चरित्र को लेकर विवादित टिप्पणियाँ करने के कारण कोडंगल पुलिस ने कल देर रात उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 505 (2) के तहत मामले दर्ज किए।

विकाराबाद जिला पुलिस अधीक्षक एस. कोटि रेड्डी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अय्यप्पा स्वामी को लेकर ही नहीं बल्कि किसी भी धर्म के देवी- देवताओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणियाँ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व बैरी नरेश की टिप्पणी से गुस्साए अय्यप्पा स्वामी के अनुयाइयों ने विकाराबाद में सरेआम बैरी नरेश के साथियों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर नरेश के समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

इस बीच तेलंगाना विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) व बजरंगदल ने बसपा से संबंधित जनसभा में अय्यप्पा स्वामी के जन्म रहस्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बैरी नरेश के खिलाफ 204 पुलिस थानों में शिकायत कर पीडी एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो तेलंगाना बंद का आह्वान होगा।

विहिप प्रदेश सह सचिव रावीनुतला शशिधर व बजरंगदल प्रदेश संयोजक शिवरामुलू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बैरी नरेश के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रगति भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों हिन्दुओं विशेषकर अय्यप्पा स्वामी भक्तों, शिव भक्तों व विष्णु भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को क्रिमिनल केस दर्ज करके दंड दिया जाए। उन्होंने जनसभा का आयोजन करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एससी मोर्चा के अध्यक्ष कोप्पू बैश ने कहा कि आजकल अंबेडकर वाद व दलित कार्य का सहारा लेकर हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का चलन जारी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा ने सरकार के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बैरी नरेश को उसी दिन गिरफ्तार किया गया होता तो यह परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने तेलंगाना सरकार पर कदम दर कदम हिंदू विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि तेलंगाना सरकार दूसरे धर्मों की तुलना में हिंदू धर्म के साथ उपेक्षित रवैया अपना रही है।

इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संजय ने कहा कि यह चिंताजनक है कि राज्य सरकार से एक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई। इसलिए सभी हिंदुओं को संगठित होने की आवश्यकता है। हिंदू यदि एकजुट नहीं होते तो धर्म का अपमान किया जाता रहेगा और ऐसे कई हिंदू धर्म विरोधी पैदा होते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker