हरियाणा

मंत्री व विधायक के साथ अच्छे सम्बंध बताकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगें ६ लाख ७० रूपए, मामला दर्ज


बापौली , १ जून (पंकेस) :  प्रदेश सरकार में एक मंत्री व पानीपत के एक विधायक के साथ गहरें सम्बध व मंत्री की स्पैशल कमेटी का सदस्य बताकर नौकरी लगवाने का झांसा दे ६ लाख ७० हजार रूपए ऐठने वालों के खिलाफ सनौली खुर्द थाना पुलिस ने नवादा गांव निवासी एक महिला सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर दरपकड शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार नोहरा गांव निवासी सन्दीप कुमार शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा व श्री राम पुत्र भूण्डाराम दी शिकायत में बताया कि पानीपत के सनौली खुर्द खंड के गांव नवादा आर गांव निवासी रमन उर्फ ऋषिपाल पुत्र महेन्द्र, किशोर पुत्र महेन्द्र, कप्तान पुत्र नरसी व कलासी कोर पत्नी रमन उर्फ ऋषिपाल ने उन्हे नौकरी दिलाने को साझा दिलाया ओर कहा कि उनके प्रदेश में एक मंत्री से अच्छे गहरें सम्बंध है और वों उनकी स्पेशल कमैटी के सदस्य है। वों उनकों अच्छी नौकरी दिला सकते है। और अगर उनकों पानीपत मे नौकरी करनी है। तो चपरासी की नौकरी है। उनके पानीपत के एक विधायक के साथ भी गहरें सम्बंध है और विधायक से कहकर नौकरी लगवा देंगे फिर कुछ दिनो बाद कहने लगे कि उनकों कुछ रुपए देने होगें जो कि मंत्री के पीए को जरुर देने है। उन्होने उनपर ऐसा विश्वास दिलाया कि जैसा कि उन दोनो के पीए व मंत्री और विधायक के साथ अच्छा व्यवहार है। वर्ष २०१८ में ३ लाख २७ हजार रूपए श्री राम पुत्र भुण्डा राम से ले लिए। इसके बाद नौकरी के लिये उन्होने  कई बार कहा तो रमन उर्फ ऋषिपाल, किशोर पुत्र महेन्द्र  व कलासी कोर ने ३-०६-२०१९ को चपरासी पद का एग्रिकल्चर डिपार्टमटं का एचएसएससी पचकूला का ज्वाईनिगं लैटर दे दिया और कहा कि उसकों १०-१०-२०१९ को ज्वाईनिगं के लिए जाना है। लेकिन श्रीराम ०३-०६-२०१९ को पूरे डिर्पाटमैंट में ज्वाईनिगं के लिए घूमता रहा कहीं पर भी उक्त लेटर के बारें में कोई रिर्काड नही मिला और पूरे इस डिपाटमेंट ने ज्वाईनिगं लैटर को फर्जी करार दे दिया। फिर उसने पैसे वापसी मांगे तो कहनें लगा कि  पैसें मंत्री के पीए के पास है उससे चैक ले ले, जब उसके पैसे आ जाएगें तो वो दे देगा और  ३ लाख २७ हजार रूपए का का चैक दे दिया। जब वो बैक में गया तो वहां भी पैसे नही मिलें। उक्त सभी ने मिलकर उसके साथ षडयंत्र रख है। सन्दीप कुमार शर्मा पुत्र रामनिवास ने बताया कि इसी प्रकार उसे भी डीसी रेट व डी ग्रुप में नौकरी लगवाने के लिए २ लाख ८० हजार रूपए ऐठ लिए और उसे नोकरी नही दिलाई जब उसने नोकरी दिलाने के लिए कहा तो  जवाब दिया कि उसके पैसे विधायक के पीए के पास है जब भी उसका नम्बर आएगा तो उसे भी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन जब पता चला कि उपरोक्त ने मंत्री के पीए व विधायक के पीए के नाम पर काफी लोगो से कई करोड़ रु कि ठगी कर रखी है तो  उन्होने पजांब नैशनल बैक का चैक २ लाख ८० हजार रूपए का चैक  दे दिया लेकिन बैक में कुछ नही मिला। जब उन्होने अपने पैसो की मांग की तो उन्होने कहा कि उनके पैसे मंत्री व विधायक के पीए के पास जमा है जब वहां से आएगें तो दे देगें, अगर ज्यादा मांग की तो उन्हे मरवा देगें।
वर्जन
सनौली खुर्द थाना प्रभारी जगजीत सिहं का कहना है कि पीडीत की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकडने के लिए दरपकड जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker