हरियाणा

कैरियर युवाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू:  नरेंद्र सूरा


-प्रतिस्पर्धा के युग में समय पर सही मार्गदर्शन पाना युवाओं के लिए बेहद जरूरी
-मुरथल में स्थित गुरुकुल के वार्षिक समारोह में प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित
सोनीपत, 17 मई।  हरियाणा नर्सिंग कालेज एसोसिएशन के राज्य प्रधान नरेंद्र सूरा ने कहा कि कैरियर किसी भी युवाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। विद्यार्थी स्कूल में पढने के समय से ही एक बेहतर जीवन के सपने देखना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कैरियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है। हर विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए अनुभवी व्यक्तियों से परामर्श करना चाहिए। खास तौर पर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए विशेष मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है। वे मुरथल स्थित एस-60 गुरुकुल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रख रहे थे। इस मौके पर उनके साथ सीआरपीएफ के डीआईजी तारा दत्त जोशी, फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल व कंझावला के एसएचओ जनरैल सिंह विशेष रूप से मौजूद थे। समारोह में इन अतिथियों ने सीजीएल सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित गुरुकुल के अभ्यर्थियों को सम्मानित भी किया गया।
नरेंद्र सूरा ने कहा कि युवाओं के जीवन में सफलता के लिए कैरियर मार्गदर्शन का सबसे महत्वपूर्ण रोल है। आज हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन नहीं मिलता है। युवाओं को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है।
सीआरपीएफ के डीआईजी तारा दत्त जोशी ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में आज प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में सफल होने के लिए समय पर सही मार्गदर्शन पाना बेहद जरूरी है। यह जरूरी है कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए शुरू से ही कैरियर को लेकर योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। इस मौके पर गुरुकुल के संचालक गौरव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पवन कुमार्र, देवेंद्र तुषीर, मंजीत राठी, विनय कादियान आदि मौजूद थे। इस दौरान सीजीएल समेत विभिन्न परीक्षाओं में एक्साइज इंस्पेक्टर, एएओ आदि पदों पर चयनित नवीन यादव, गगन, आदित्य राणा, अभिनव पांचाल, शिव, किशन, ओमप्रकाश, मौसम, अंकित राज, आयुष चौबे आदि अभ्यर्थियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker