राष्ट्रीय

 कोरबा : ढाई-ढाई साल की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का विकास प्रभावित : शाह

कोरबा, 7 जनवरी। अटल जी ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। ढाई-ढाई साल की लड़ाई की वजह से राज्य में विकास प्रभावित है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया है। मिशन 2024 के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकाप्टर अपने निर्धारित समय 30 मिनट विलंब से इंदिरा स्टेडियम स्थित हेलीपेड पर उतरा। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह भी थे। हेलीपेड पर स्वागत उपरांत शाह व डाॅ. रमन सभास्थल पर पहुंचे।

अमित शाह ने मंच में पहुंचते ही पूछा सरकार बदलनी है कि नहीं बदल रही है। मैं आज प्रभु श्रीराम के ननिहाल में मैं आया हूं मेरा सौभाग्य है। सर्वमंगला माता व कर्मा माता को प्रणाम कर संबोधन की शुरुआत की। उन्हाेंने कहा कि अटल जी ने अलग राज्य बनाया, ढाई- ढाई साल की लड़ाई की वजह से राज्य में विकास प्रभावित है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने गरीबी बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम किया है।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पूछता हूं कि रमन सिंह के पहले लोगों तक चावल आता था क्या? छत्तीसगढ़ में सड़क नहीं थी आदिवासियों के हाथ में हथियार व नक्सलवाद था। हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव- गांव में बिजली भेजने का काम किया, छत्तीसगढ़ की सड़कों को चुस्त दुरुस्त किया।

घर घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया। भूपेश बघेल के राज में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। माफिया जंगल साफ कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, गरीबी तो नहीं हटी, गरीब हट गए।

कोरोना से बचाने के लिए दोनों डोज के टीके केंद्र सरकार ने लगवाए

हमारा प्रयास है कि 2024 के चुनाव से पहले पूरा छत्तीसगढ़ को नक्सल से मुक्त कर देंगे। कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। कोरोना से बचाने के लिए दोनों डोज के टीके केंद्र सरकार ने लगवाए। मैं पूछना चाहता हूं कि भूपेश आपने आदिवासियों के लिए क्या किया? डीएमएफ की शुरुआत मोदी ने की, छत्तीसगढ़ धान के कटोरे के साथ खनिज का भी कटोरा है। अमित शाह ने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया। आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा। हमने आदिवासी घर के बहन द्रोपदी मुर्मु को महामहिम द्रोपदी मुर्मु बनाने का काम किया। मोदी ने राष्ट्रपति के लिए द्रोपदी मुर्मु को चुन कर भारत के संविधान में एक नया इतिहास रचा। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने डीएमएफ मद से नौ हजार 234 करोड़ों रुपये दिए पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

अमित शाह ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बजट बढ़ा कर 86 हजार करोड़ कर दिया, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह 21 हजार करोड़ था। नरेन्द्र मोदी को 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनाना है तो छत्तीसगढ़ में पहले 2023 में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी। राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिए हुए पैसे के पाई- पाई का हिसाब भूपेश को देने पड़ेंगे। देश के प्रधानमंत्री ने देश के मान को विदेश में प्रतिष्ठित किया।

इस दौरान भाजपा नेता सरोज पांडेय, सहप्रभारी नीतिन नवीन, भूपेंद्र सवन्नाी, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, ओपी चौधरी, अजय जामवाल, पवन साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथूर, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, नंदकुमार साय, गोमती साय, सौदान सिंह समेत कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चारों जिला अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसके साथ ही कोरबा के भाजपा नेता विकास महतो, डाॅ. राजीव सिंह, जोगेश लांबा, नवीन क्यू, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, गजेंद्र मानसर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker