उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने सासनी के आवासीय भवनों व अग्निशमन केन्द्र का वर्चुअल लोकार्पण किया

हाथरस, 24 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन लखनऊ से अग्निशमन केन्द्र सासनी के आवासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। अब क्षेत्र में आगजनी होने पर अग्निशमन सहजता जल्दी पहुंच सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निशमन केन्द्र सासनी की घोषणा वर्ष 2018 में की थी। इस केंद्र की लागत 957.84 लाख रुपये है। अग्निशमन केन्द्र के भवनों का निर्माण उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद खंड आगरा द्वारा वर्ष 2019 से शुरू किया गया था। इस अग्निशमन केन्द्र के लिए एक अग्निशमन अधिकारी, एक अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, दो लीडिग फायरमैन, दो फायर सर्विस चालक, 16 फायरमैन, एक एएसआईएम, कुक एवं कहार के एक-एक पद स्वीकृत किये गये हैं। अग्निशमन केन्द्र के आवासीय भवनों का बुधवार को मुख्यमंत्री ने लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण किया। अग्निशमन केन्द्र के आवासीय भवनों में टाइप-1 के दो एवं टाइप-2 के 24 आवास बनाये गये हैं। अग्निशमन केन्द्र सासनी में बनने से आसपास के गांवो व कस्बों में आगजनी व अन्य दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड की मदद काम समय में लोगो तक पहुंच पायेगी। इससे करीब 115 गांव व 200 उद्योग लाभान्वित होंगे।

इस दौरान सदर विधायक अंजुला माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार, उपजिलाधिकारी सासनी अंजली गंगवार, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अधिशासी अभियंता आवास विकास आगरा नवजोत सिंह, अवर अभियंता वी के चाहर आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker