हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा का अनावरण कर किया नमन

-देश है तो सबकुछ है अन्यथा कुछ नहीं, जिंदादिल समाज वही जो रखे शहीदों को याद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
– मरने की बातों जमाना नहीं अब सीखें देश के लिए जीना, राष्टï्र की मजबूती में दें पूर्ण सहयोग
-प्रधानमंत्री ने सुभाष बोस जयंती को पराक्रम दिवस व गुरू पुत्रों की शहादत को बाल वीर दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की

सोनीपत

                    बहालगढ़ रोड स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि यह गौरव का अवसर है। क्रांतिकारी युवक के रूप में मदनलाल धींगड़ा ने इतिहास रचा जो आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। शहीद मदनलाल ने संदेश दिया कि देश है तो सबकुछ है अन्यथा कुछ नहीं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा के दर्शन करने वाले के दिलों में उन्हें जानने का भाव जागृत होगा, जिससे उनकी अमरता की कहानी सबके मानस पर छायेगी। उन्होंने कहा कि जिंदादिल समाज वही है जो अपने शहीदों को न भूलें। शहीदों से पे्ररणा लेकर राष्टï्र की मजबूती में सहयोग देना चाहिए। मरने की बातों का जमाना नहीं रहा, अब तो देश के लिए जीना सीखना चाहिए। देश है तो सबकुछ है अन्यथा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्टï्रप्रेम की जागृति व वीर शहीदों के सम्मान के लिए कई घोषणाएं की हैं। अब नेता जी सुभाषंद्र बोस की जयंती को परामक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। गुरू पुत्रों की शहादत को भी पूर्ण सम्मान मिला है। गुरू गोबिंद सिंह के पुत्रों के शहीदी दिवस को बाल वीर दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी को सुरक्षित रखना है। रक्षा क्षेत्र के तहत सेनाओं में हरियाणा की विशेष हिस्सेदारी है। देश प्रेम की यह भावना बनाये और जगाये रखनी है। उन्होंने शहीद मदनलाल धींगड़ा की शहादत को नमन करते हुए करीब सौ वर्ष पूर्व क्रांतिकारी युवक मदनलाल ने देश की खातिर अपना जीवन कुर्बान कर दिया। देश गुलाम था और आजादी पाने के लिए उन्होंने लौ जगाने की दिशा में विशेष भूमिका अदा की। लाला लाजपत राय का भाषण सुनकर 22 वर्षीय युवक मदनलाल का खून खौल उठा। मुगलों की गुलामी के बाद दूसरी गुलामी शुरू हो गई थी, जिससे स्वतंत्र होने के लिए वे सर्वस्व बलिदान को तैयार थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के अवसर की खुशी हुई तो पीड़ा भी हुई कि भारतमाँ के दो बाजू कट गए। पश्चिम पाकिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान के रूप में देश के दो हिस्से कट गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार पूर्वी जर्मनी व पश्चिम जर्मनी अलग हुए थे, किंतु विचार चलता हरा और 1971 में दोनों देशों के लोगों ने एक होकर जर्मनी का पुनर्गठन किया। ऐसा ही उदाहरण इजरायल देश का है, जिसकी हर पीढ़ी ने संकल्प लिया कि देश को वापस बसाना है। करीब 2000 वर्षों बाद 66 पीढिय़ों के निकल जाने के बाद इजरायल 2007 में पुन: बसा। येरूशलम में अगले वर्ष मिलने की बात एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाती रही, जिसके सुखद परिणाम मिले।
संकेत देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समझने वाले समझ गए कि वे क्या कहना चाहते हैं। सब समझ रहे हैं कि अब आगे क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि 1947 की पीड़ाएं सहने वाले पूरे देश मेंं फैले हैं। सबके मन में पीड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज गौरव का अवसर है कि शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जिन्होंने इडिया हाउस लंदन में कर्नल वायली को गोली मारकर देश की आजादी की लड़ाई में खुद का बलिदान दिया। उनसे अंग्रेज इतने डर गए कि केवल 46 दिनों के भीतर ही मुकद्दमा चलाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उन्हें फांसी दे दी। मदनलाल हंसते हुए फांसी के फंदे पर चढ़ गए और कह गए कि नाम उन्हीं का देश अमर होता है जो देश के लिए जीते और मरते हैं। भारतमाता की गुलामी की जंजीरों को तोडऩे के लिए उन्हें 100 बार भी फांसी पर चढऩा होगा तो वे तैयार रहेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम का आभार जताते हुए कहा कि एक रुपये में निगम ने शहीद मदनलाल धींगड़ा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए लीज पर जमीन दी है, जिसकी कीमत आज दस से पंद्रह करोड़ रुपये की है। भवन निर्माण में भी निगम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये हैं। वे भी सहयोग के रूप में 21 लाख रुपये की राशि भेंट कर चुके हैं और सांसद रमेश कौशिक ने 21 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। इस प्रकार सरकार की ओर से 1 करोड़ 92 लाख रुपये का सहयोग दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सरकार ने सामाजिक कार्यों में विचारों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, ताकि लोग समाज सेवा के लिए आगे आयें। समाज जितनी राशि एकत्रित करेगा, उतना ही सरकार देगी। इस नाते जितना योगदान सरकार कर चुकी है उतना समाज द्वारा करने पर सरकार पुन: सहायता प्रदान करेगी।
इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक ने शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने काम के लिए जाने जाते हैं, जो सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने तालाबों के कायाकल्प की शुरुआत करने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने प्रतिमा अनावरण की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्यमंत्री का विशेष सहयोग रहा है और वे भी अपनी आहुति डाल चुके हैं।
इस अवसर पर पंजाबी बिरादारी एकता मंच के अध्यक्ष मोहनलाल टुटेजा ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मंच के पदाधिकारियों ने फूलों का हार पहनाकर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, वरिष्ठï नेता ललित बतरा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, निशांत छौक्कर, सतीश विज, संजीव सरदाना, मनिंद्र सन्नी, उमेश शर्मा, पवन तनेजा, अमीचंद, उपायुक्त ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारीगण मौजूद थे।
-डीआईपीआरओ: स्पै:02

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker