हरियाणा

– रूरल नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गुरु सदन में नर्स सप्ताह का हुआ रंगारंग समापन

– अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों  में नर्सिंग के विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
सोनीपत


रूरल नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गुरु सदन में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में नर्स सप्ताह  का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नर्स सप्ताह का समापन हुआ। इस दौरान कैंपस में विविध कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। संस्थान के चेयरमैन व हरियाणा नर्सिंग कालेज एसोसिएशन के राज्य प्रधान नरेंद्र सूरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज व टीकाकरण में नर्सों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जान जोखिम में डालकर पूरे समर्पण के साथ मरीजों का इलाज करने में मदद की है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर उनकी सेवा को याद करना बहुत जरूरी है। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत आधुनिक नर्सिंग की जननी ‘लेडी विथ द लैंप’ फ्लोरेंस नाइटिंगेल  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
नरेंद्र सूरा ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कोरोना काल में दी गई सेवाओं के लिए नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विदित रहे कि संस्थान के बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के 60 छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए गुडग़ांव व मनेसर के अस्पतालों में दो महीने तक अपनी सेवाएं देकर एक मिशाल पेश की थी।
प्राचार्या राजकुमारी रंजीता देवी ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों की सेवा में स्टाफ नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह सेवा के साथ-साथ अपने अच्छे व्यवहार से मरीज को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करती हैं।  समारोह में छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करते हुए सेवा की शपथ ली । नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या राजकुमारी रंजीता देवी ने उन्हें शपथ दिलाई। स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को दूसरा व जीएनएम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को तीसरा स्थान मिला। उषा, ईशिका, दीक्षा, अनुज, वर्तिका, श्रुति आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों से सभी को प्रभावित किया। इस मौके पर गीतांजलि स्कूल की प्राचार्या ए.शर्मिला, प्रशासिका मंजू शुक्ला, नर्सिंग की प्राध्यापिका चंचल वत्स, कृतिका ठाकुर, ममता रानी, सपना शर्मा, आशु, आरती आदि मौजूद थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker