हरियाणा

जमानत बचाने के लिए जूझ रहे कांग्रेस व अन्य उम्मीदवार : कुलदीप बिश्नोई

हिसार, 17 अक्टूबर। वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बनेगी। हलके में जिस गर्मजोशी से आपका आशीर्वाद मिल रहा है उससे भव्य बिश्नोई की रिकार्ड मतों से जीत तय है।

कांग्रेस, इनेलो व केजरीवाल के उम्मीदवार तो दूसरे नंबर के लिए जुटे हुए हैं क्योंकि आपका उत्साह दर्शा रहा है कि भाजपा की जीत का अंतर इतना अधिक होगा कि विपक्षी प्रत्याशियों को अपनी जमानत बचाने के लिए भी जूझना पड़ेगा।

कुलदीप बिश्नोई सोमवार को हलके के गांवों में गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थन में प्रचार अभियान चला रहे थे। उन्होंने घुड़साल, बगला, तेलनवाली, कुतियावाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, चौधरीवाली, डोभी, खारिया, सुंडावास, बालसमंद व चंदन नगर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और जयप्रकाश आपसे वोट मांगने का अधिकार खो चुके हैं। सत्ता में रहते हुए तो इन लोगों ने कभी आदमपुर की सुध नहीं ली और अब वोटों के लिए आपके दर पर एडिय़ां रगड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आपने हमेशा हमारा साथ दिया है और हमने भी आपके हर सुख-दुख को सांझा करने का भरसक प्रयास किया है। आज देश व प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जनसंपर्क अभियान में भव्य बिश्नोई ने कहा कि यह उपचुनाव आपके और हमारे 26 साल के वनवास को खत्म करने वाला चुनाव है। जिस मान-सम्मान से आपने मेरे सिर पर पगड़ी रखी है, उसे कभी झुकने नहीं दूंगा। इस जन संपर्क अभियान में उनके साथ विधायक दुड़ाराम, रणधीर पनिहार, ओमप्रकाश, विनोद एलावादी, जयबीर गिल, घनश्याम शर्मा, मनीष एलावादी, सुभाष देहड़ू, जगदीश कड़वासरा, बलदेव खोखर, नरेश जांगड़ा आदि सहित भारी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker