हरियाणा

पार्टी सिंबल पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस: हुड्डा

पिछड़ा वर्ग को इसी पंचायत चुनाव में मिले आरक्षण का लाभ

भूमि अधिनियम में संशोधन करे सरकार

11 सितंबर को यमुनानगर में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम

चंडीगढ़, 17 अगस्त। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को इन्हीं पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है।

बुधवार को चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने यह मांग उठाते हुए कहा कि शामलात भूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार को भूमि अधिनियम में संशोधन करना चाहिए। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह दो प्रस्ताव पास किए गए हैं।

विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान विशेष रूप से मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में होने पंचायत चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं लड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर पंचायत चुनाव को लटकाया। इसकी वजह से गांवों का विकास ठप हो गया और पंचायत प्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। कांग्रेस की मांग है कि इन्हीं चुनावों में पिछड़ा वर्ग का अधिकार सुनिश्चित किया जाए। सरकार द्वारा हाल ही में गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पेश करके इस वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया जाए।

हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में शामलात भूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले बारे भी मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने जय सिंह बनाम स्टेट केस में ठीक ढंग से पैरवी नहीं की। अब सरकार ने जमीनों के इंतकाल पंचायतों के नाम करने का आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। क्योंकि कई-कई वर्षों से लोग इस भूमि पर बसे हुए हैं। कइयों ने जमीन आगे बेच भी दी है। ऐसे में उन्हें यहां से बेदखल करना सही नहीं होगा। इसलिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ग्राम शामलात भूमि चंकबंदी अधिनियम में बदलाव करना चाहिए।

हुड्डा ने बताया कि 28 अगस्त को यमुनानगर में होने वाला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम अब 11 सितंबर को होगा। क्योंकि 28 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली होने जा रही है। इसमें हरियाणा की मजबूत भागीदारी होगी। रैली से पहले प्रदेशभर में महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker