हरियाणा

भूपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में विधानसभा सत्र में खट्टर सरकार को घेरने का काम करेगी कांग्रेस पार्टी : राजेंद्र जून

विधायक राजेंद्र सिंह जून ने सुनी जन समस्याएं, समाधान के अधिकारियों को दिए निर्देश


सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़।
आगामी विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस विधायक जनहित के मुद्दों पर जनविरोधी खट्टर सरकार को घेरने का काम करेंगे। झूठे वादे करके सत्ता में आने वाली प्रदेश की खट्टर सरकार जनता की आशाओं पर खरी नहीं उतर रही है । यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 2 स्थित कार्यालय में जन समस्या सुनने के उपरांत मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बृहस्पतिवार को सेक्टर 2 स्थित कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे हल्का वासियों ने बिजली, पेयजल, गली निर्माण, इस्सरहेड़ी गांव में बुजुर्गों को पेंशन गांव में ही मिलने की व्यवस्था करवाने बारे, पाइप लाइन डलवाने, नई स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा जो खराब पड़ी है उन्हें ठीक करवाने  सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने जन समस्याएं सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। 
जन समस्याएं सुनने के उपरांत मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार प्रदेश की जनता पर गलत नीतियां थोपकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से लोक लुभावने वादे करके सत्ता हथियाने वाली खट्टर सरकार सबका साथ -सबका विकास की बजाय तानाशाही राज- सबका विनाश की नीति अपनाकर प्रदेश की जनता पर तरह तरह के गलत फैसले थोप रही है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि आगामी बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में खट्टर सरकार को जनहित के मुद्दों पर सदन में घेरकर एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। विधायक ने कहा कि पिछले सप्ताह जन विरोधी खट्टर सरकार ने विकास शुल्क की दरें कलेक्टर रेट का 5 प्रतिशत करने का जनविरोधी फैसला लागू किया था।

जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित तमाम कांग्रेस विधायकों, कार्यकर्ताओं ने खट्टर सरकार की विकास शुल्क की नई नीति का खुलकर विरोध किया जिसके कारण बैकफुट पर आई खट्टर सरकार ने भविष्य में विकास शुल्क की बजाय प्रदेश की जनता के लिए विनाश शुल्क साबित होने वाले इस तुगलकी फरमान को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आती है तब धरातल पर विकास करने के साथ-साथ आमजन को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य करती हैं । जबकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय तो जनता को सुनहरे सपने दिखाती है मगर सत्ता हाथ में आने के बाद उसी जनता पर जनविरोधी नीतियां बनाकर उन्हें तरह तरह से परेशान करने का काम करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker