हरियाणा

महंगाई व अग्निपथ के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

हुड्डा समेत कई नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़, 5 अगस्त। महंगाई, बेरोजगारी व केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेता विरोध प्रदर्शन के दौरान राजभवन की तरफ कूच करना चाहते थे लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकते हुए हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस मुख्यालय में जमा हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से हर व्यक्ति परेशान हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है। हरियाणा में पूरे देश के मुकाबले बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्यादा है। ऐसे में जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए विपक्ष ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है। कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार जीएसटी में संशोधन और प्रदेश सरकार वैट की दरों में कटौती करके जनता को राहत देने का काम करे।

हुड्डा ने अग्निवीर योजना, बुजुर्गों की पेंशन कटौती और प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। सड़क ही नहीं आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में भी आमजन के मुद्दों को उठाया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने इस मौके पर कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी के दाम बेतहाशा दाम बढ़ रहे हैं। आटा, घी, पनीर, दूध, छाछ तक पर जीएसटी थोप दी गई है। महंगाई लगातार बढ़ रही है और लोगों की आय घटती जा रही है क्योंकि आज बेरोजगारी अपने चरम पर है। लेकिन सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा।

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में इकट्ठा होकर कांग्रेस नेताओं ने राजभवन की तरफ घेराव के लिए मार्च किया। लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रास्ते में ही रोक दिया और सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस सभी नेताओं को सेक्टर-तीन के थाने में लेकर गई। जहां कुछ समय बाद सभी को छोड़ दिया गया।

कांग्रेस के प्रदर्शन में कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुज्जर, वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा, विधायक रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, शमशेर गोगी, मेवा सिंह, वरुण मुलाना, सुरेंद्र पवार, प्रदीप चौधरी, बिशन लाल सैनी, मोहम्मद इलियास, जगबीर मलिक, सुभाष देशवाल, जयवीर वाल्मीकि, रेनू बाला, राव दान सिंह, बलबीर वाल्मीकि, इंदुराज नरवाल, सुभाष चौधरी, सुधा भारद्वाज, चांदवीर हुड्डा, पवन जैन, अशोक मेहता, अब्दुल गफ्फार कुरेशी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker