हरियाणा

कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से होगा सत्ता परिवर्तन का आगाज : अरुण खत्री

– अरुण खत्री बोले, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेगी दिल्ली की हल्ला बोल रैली

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। महंगाई व बेरोजगारी को लेकर 4 सितंबर रविवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस पार्टी की हल्ला बोल रैली ऐतिहासिक होगी। हल्ला बोल रैली  बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेगी। यह बात कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। अरुण खत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा , प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के कुशल मार्गदर्शन में 4 सितंबर की दिल्ली की हल्ला बोल रैली में हरियाणा से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचकर बेरोजगारी व महंगाई की जनक बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेंगे। अरुण खत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और इसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी ने सत्ता में आने पर हर वर्ष हरियाणा के दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इस हिसाब से केंद्र सरकार को अब तक 16 करोड़ युवाओं को रोजगार देना चाहिए था और हरियाणा में खट्टर सरकार को 16 लाख युवाओं को रोजगार देना चाहिए था।  मगर पिछले 8 साल से केंद्र की मोदी व हरियाणा की खट्टर सरकार ने रोजगार देने की बजाय देश व हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया जिसके कारण युवा वर्ग हताश व परेशान है। देश व प्रदेश का युवा आज आशा भरी निगाहों से कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहा है ताकि धरातल पर बेरोजगारी को दूर किया जा सके। अरुण खत्री ने कहा कि इसी तरह देश की जनता को गुमराह करके महंगाई कम करने का झूठा नारा देने वाली बीजेपी सरकार के 8 वर्ष के राज में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर ,आटा ,गेहूं चावल, दूध , दही मसाले सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं के दाम आज आसमान छू रहे हैं। गरीब व कमजोर वर्ग के सामने दो वक्त की रोटी जुटाना भी आज बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। अरुण खत्री ने कहा कि हल्ला बोल रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा , सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्बोधित कर महंगाई व बेरोजगारी की जन्मदाता बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेंगे। अरुण खत्री ने कहा कि देश व हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की गलत नीतियों के कारण आमजन बहुत दुखी है और जनविरोधी बीजेपी सरकार से छुटकारा पाने के लिए लोकसभा व विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहा है ताकि वोट की ताकत से जनविरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाकर धरातल पर कार्य करने वाली कांग्रेस की सरकार को जनादेश दे  सके। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेद सिंह खत्री,जाट धर्मशाला लाइनपार के कैशियर महेंद्र कादियान, रणबीर राणा, डॉ दिनेश संजय अस्पताल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker